न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

28.12.18

रानीवाड़ा राजपुरोहित समाज का विद्यार्थी सम्मान समारोह 4 जनवरी

"रानीवाड़ा" राजपुरोहित समाज का विद्यार्थी सम्मान समारोह 4 जनवरी 2019, शुक्रवार सुबह 10:30 बजे को समाज रानीवाड़ा छात्रावास में आयोजित होगा।

समाज के रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र के समस्त बोर्ड परीक्षा, स्नातक, अधिस्नातक, उत्तीर्ण विद्यार्थियों को जिन्होंने
सन 2018 की बोर्ड परीक्षा में इस प्रकार अंक प्राप्त किये हो।
10वी  व 12वी  = छात्र - 70%, छात्राएं - 50%
     स्नातक =  छात्र - 60%, छात्राएं - 50%
को सम्मानित किया जाएगा।
        सभी रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र के विद्यार्थी अपनी अंक तालिका "रानीवाड़ा राजपुरोहित छात्रावास में प्रभारी मुकेश कुमार जी (व्याख्याता)  8824361186  के पास जमा करावें। "

अंक तालिका जमा कराने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2018 है।
नॉट:- रानीवाड़ा तहसील के ऐसे गाँव जो भीनमाल के नजदीक हो,  जमा करने का पता:-
 ललित राजपुरोहित वणधर ,(इन्फो कंप्यूटर) स्वामी विवेकानंद सर्कल, खारी रोड़, भीनमाल , 9772350011

कृपया इस सूचना को सभी विद्यार्थियों तक पहुचाने की कष्ट करावे।  सभी समाज के ग्रुप में भेजे ।👏👏👏👏

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

नशा एक तरह का प्रज्ञा अपराध है: श्यामसिंह राजपुरोहित

        आचार्य तुलसी की मासिक पुण्यतिथि पर ‘‘रूढि़ उन्मूलन एवं व्यसन मुक्ति में आचार्य तुलसी का योगदान’’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित

गंगाशहर
           ईश्वर ने मनुष्य को समृद्ध बनाया ताकि वह अपने आप को विकसित कर सके। लेकिन आज विकसित और आगे बढ़ने की लालसा में मनुष्य अपने आप का दुश्मन बन गया है। मिलावट और कैमिकल्स के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण आज क्षेत्र-क्षेत्र में कैंसर, कण-कण में कैंसर फैल रहा है। एक गुटखे के विज्ञापन का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘दाने-दाने में केसर का दम जबकि दाने-दाने में कैंसर का दम’’। यह विचार आचार्य तुलसी की मासिक पुण्यतिथि पर ‘‘रूढि़ उन्मूलन एवं व्यसन मुक्ति में आचार्य तुलसी का योगदान’’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी के मुख्य वक्ता शिक्षा निदेशक, श्यामसिंह राजपुरोहित ने कही। उन्होंने कहा कि मनुष्य अगर आत्मा का मित्र बन जाता है तो वह आत्मा को जीत लेता है और प्रज्ञा से विमुख होकर अपनी आत्मा का ही शत्रु बन जाता है। आज चलित वाहनों में क्या-क्या डलवाना है वह सभी अच्छे से जानते हैं लेकिन अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए क्या करना चाहिए उसका विवेक खो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा एक तरह का प्रज्ञा अपराध है। मनुष्य आज नशे का आदी होता जा रहा है जैसे धूम्रपान, चरस, तम्बाकू आदि नशीली चीजों के व्यसन से अपना ही नहीं अपने पूरे परिवार को अंधेरे में डाल रहा है। उन्होंने कहा कि आचार्य तुलसी ने हमेशा हर जाति वर्ग को व्यसन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया है। आचार्यश्री तुलसी का कथन था कि शब्द का आदमी पर तब तक असर नहीं करता जब तक कि वह उस शब्द के भावों का अर्थ नहीं समझता। जाप करने से हमारे शरीर को एक ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में दो तरह की बिल्लियां रहती होती है एक अच्छे कर्म की और दूसरी बुरे कर्म की। आदमी को हमेशा अच्छे कर्म के रास्ते पर चलना चाहिए।
श्यामसिंह राजपुरोहित ने कहा कि ऐसी अनेक रूढि़यां है जिन पर शोध की जाये तो वास्तव में हकीकत कुछ और होती है। उन्होंने उदाहरण के माध्यम से समझाया कि पुराने युग में स्त्रियां श्रम बहुत करती थी अतः मासिक धर्म के समय उन्होंने कुछ विश्राम दिया जाता था परन्तु कालान्तर में यह प्रथा रूढि़ बन गयी और कई जगहों पर मासिक धर्म के समय उन्हंे छूना भी अधर्म-समझा जाने लगा।
शासनश्री मुनिश्री मणिलाल जी ने कहा कि आर्चाश्री तुलसी ने रूढि़वाद पर प्रभावी चिंतन व्यक्त करने के साथ समाज में, राष्ट्र में छायी हुई रूढि़वाद की मनोवृत्तियों से समाज को मुक्त करने के लिए भागीरथी प्रयास किया। आम जनता को प्रशस्त मार्ग दर्शन के साथ व्यसन मुक्त जीवन की ओर प्रारश्रित किया। महान संत ने जन जीवन महानता को मुखरित करने का प्रयास किया। मुनिश्री ने कहा कि भारत जैसे देश में अनेक रूढि़या मौजूद है। आचार्यश्री भिक्षु ने लड़के के जन्म पर थाली बजाने और लड़की के जन्म पर संताप करने की कुप्रथा का विरोध किया और जब आचार्य भिक्षु गृहस्थ जीवन में थे तब उनके लड़की हुई तो उन्होंने पूरे गांव में मिठाई बांटी। मुनिश्री ने कहा कि रूढि़यों को पहचानकर उसका उन्मूलन करना चाहिए। हम जितना उसके तह में जाएंगे उतना ज्यादा हम उसके बारे में जान पाएंगे। मुनिश्री ने उपस्थित सभी बच्चों और युवाओं को शपथ दिलाई कि कोई भी किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगा और इसके साथ नशे को छोड़ने के उपाय भी विस्तारपूर्वक बताये। जिस पर सैंकड़ों बच्चों ने मांसाहार न करने एवं अंडे न खाने के संकल्प किए।
मुनिश्री कुशलकुमारजी ने कहा कि मूढ़ लोगों के कारण समाज में रूढि़वाद की प्रवृत्तियों को जन्म देने, फलने-फुलने का अवसर मिलता है। गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी ने स्वर्णिम समाज के निर्माण के लिए रूढि़वाद की जंजीरों को तोड़ गिराया है।
आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने शासनश्री मुनिश्री मणिलाल जी एवं मुनिश्री कुशलकुमारजी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा आचार्य महामश्रण जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने नैतिकता का शक्तिपीठ पर मुनिवृन्दों का प्रवास प्रदान किया। छाजेड़ ने राजपुरोहित समाज एवं उपस्थित जनसमुदाय का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक महीने अलग-अलग समाज के साथ संवाद करने का क्रम आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान ने प्रारम्भ किया है। क्योंकि आचार्य तुलसी का प्रत्येक वर्ग के साथ सम्बन्ध था। उन्होंने कहा कि आचार्य तुलसी ने चूल्हे चौके तक सीमित रहने वाली महिलाओं को समाज का नेतृत्व करवाया। नया मोड़ कार्यक्रम से रूढि़यां हटायी तथा भारतीय संस्कार निर्माण समिति से गांव-गांव में शराब बन्दी एवं व्यसन मुक्ति का आंदोलन चलाकर लोगों का जीवन निर्माण किया।

संगोष्ठी के दौरान कन्या मण्डल संयोजिका कोमल चौपड़ा ने विचार व्यक्त किया। भरत संचेती ने कविता ‘‘नशे में डूब कर तू दिखाता है जो लाचारी, नशे में जिंदगी बर्बाद कर लूटा है तेरा घर’’ का संगान किया जिसे उपस्थित सभी ने बहुत सराहा। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता श्यामसिंह राजपुरोहित का अमरचन्द सोनी, जतनलाल दूगड़, गिरीराज खैरीवाल, विजेन्द्र छाजेड़, मनोहरलाल नाहटा व जीवराज सामसुखा ने स्मृति चिन्ह, जैन पताका व साहित्य भेंट कर सम्मान किया। इसी कड़ी में मनोज राजपुरोहित का पवन छाजेड़, राजेन्द्र बोथरा व इन्द्रचन्द सेठिया व पीयूष लूणिया ने सम्मान किया। कार्यक्रम में सीबीआई के परामर्शक के.एल. शर्मा, डायरेक्टर लोकसभा प्रहलाद मयूंसी, सुरजाराम राजपुरोहित, गुमानसिंह राजपुरोहित, राजुसिंह, सुरेन्द्र सिंह, करणीसिंह, बाबूसिंह, पत्रकार अशोक सिंह राजपुरोहित, पार्षद उम्मेद सिंह, मनोज राजपुरोहित, बाबूलाल महात्मा, गंगाशहर महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू आंचलिया, जतन संचेती, अनिल सेठिया, राजपुरोहित युवा विकास मण्डल, संत श्री खेतारामजी महाराज मन्दिर ट्रस्ट, गंगाशहर, खेतेश्वर सेवा समिति, राजपुरोहित सभा संस्था, बीकानेर, किशोर मण्डल, कन्या मण्डल के पदाधिकारी व सदस्य सहित अनेक गणमान्य जन शामिल हुए। मंगलाचरण कन्हैयालाल, भंवर लाल एवं प्रकाश डाकलिया बंधुओं ने किया। संगोष्ठी में विद्या निकेतन स्कूल, सेन्ट श्री खेतेश्वर स्कूल व संत तुलछाराम विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित हुए। मंच का सफल संचालन मनोज सेठिया ने किया।

प्रेषक जैन लूणकरण छाजेड़ अध्यक्ष

27.12.18

प्रकाश राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री के गृह जोधपुर जिले के कलेक्टर पद का पदभार संभाला

     जोधपुर के नए जिला कलेक्टर डॉ प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। कल आईएएस अधिकारियों की आई सूची में प्रकाश राजपुरोहित को जोधपुर का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया था। कलेक्टर राजपुरोहित को निवर्तमान कलेक्टर रविकुमार सुरपुर ने पदभार संभलवाया।



 इस मौके पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने नवनियुक्त जिला कलेक्टर का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। 
जोधपुर के अतिरिक्त कलेक्टर छगनलाल गोयल,महिपाल भारद्वाज,सीमा कविया सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने नए कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अगवानी कर स्वागत किया।
       

पदभार संभालने के साथ ही प्रकाश राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संभावित दौरे के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव की तैयारियों पर भी चर्चा शुरू की है। अब प्रकाश राजपुरोहित वरिष्ठ अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात करने का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री का गृह जिला होने पर अधिक दबाव होने के सवाल पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जब कोई भी काम पूरे मन से किया जाता है तो कई कोई प्रेशर नही रहता है और सभी अधिकारियों से चर्चा करने के बाद वह अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करेंगे और जोधपुर के विकास का प्लान तैयार करेंगे।

        जल्द एक्शन में नज़र आएंगे राजपुरोहित।
 राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं को सही तरीके से अमल में लाने का प्रयास करेंगे। राजपुरोहित के तेवर से लग रहा था कि वह जल्द एक्शन में आ जाएंगे गौरतलब है कि जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले के अराबा गांव में जन्मे राजपुरोहित साल 2010 बैच के आईएएस ऑफिसर है और उनकी पहली नियुक्ति साल 2011 में हुई थी।

श्री प्रकाश राजपुरोहित जी को जोधपुर कलेक्टर पदभार संभालने पर बहुत बहुत बधाई 🌷....  राजपुरोहित पेज एडमिन टीम व Sugana Foundation-Meghlasiya परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है

प्रेम सभा एवं नेत्र चिकित्सा शिविर ब्रह्मधाम आसोतरा सादर आमंत्रित किया जाता है

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

24.12.18

राजपुरोहित सेवा न्यास का 21वां वार्षिक मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह मुंबई में सम्पन्न हुआ।

      राजपुरोहित सेवा न्यास, मुंबई का 21वां वार्षिक मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह एरोली , नवी मुंबई में सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि थे श्री गोवर्धनसिंहजी राजपुरोहित, सी.ए., वरिष्ठ भागीदार पी.डब्ल्यू.सी,नई दिल्ली.


जूनागढ सहायक कलेक्टर श्री गंगासिंह राजपुरोहित, डंडाली  ने विद्यार्थियों को संबोधित किया । संबोधन का पूरा वीडियो आप हमारे युटुब चैनल पर देख सकते हैं

   कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री नेतल राजपुरोहित मुंबई और श्री उगमसिंह राजपुरोहित,लूणी- उदघोषक आकाशवाणी जोधपुर ने किया।

समारोह में विशाल संख्या में उपस्थित  लोगों ने समाज की उभरती  प्रतिभाओं का जोरदार स्वागत किया।


सम्मानित विद्यार्थी-
1.सुश्री खुशी प्रवीणकुमार राजपुरोहित,होस्पेट कर्नाटक ( कक्षा  दसवीं  98.40%),

2.श्री देवेंद्र भीखसिंह, चिन्नैई (कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग -99%),

3.श्री मोतीसिंह कानसिंह राजपुरोहित,बिस्सू कलां, (श्रेष्ठ स्काउट राज्य सरकार ),

4.सुश्री  इन्दु विजयसिंह राजपुरोहित
डोडू-नागैर,मेडिकल  NEET परीक्षा  में चयन)

5.सुश्री सीमा राजेशसिंह राजपुरोहित  -बीकानेर (महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय   विद्यार्थी छात्रसंघ अध्यक्ष )

5.सुश्री दीक्षा रमेश पुरोहित,पुनायता -साफ्टबाल अखिल भारत स्कूली  प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक ।

6.सुश्री रश्मि रमेश पुरोहित,पाली साफ्टबाल में देश का प्रधिनिधित्व।

7:सुश्री अंकिता लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित
हेमावास,पाली तीरंदाजी में स्वर्ण पदक।

8.सुश्री  विनीता गंगासिंह राजपुरोहित रासीसर,बीकानेर - मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सहायक  प्रोफेसर ।

इनके अलावा  श्रीमती  चंद्रकांता राजपुरोहित, बाड़वा - पाली
एशिया पेसैफिक महिला  वालीबॉल प्रतियोगिता जीतने वाली भारतीय टीम की कप्तान को भी सम्मानित किया गया ।

संदेश अच्छा लगे तो अग्रेषित अवश्य करें,  ताकि समाज की प्रतिभाओं के विषय में अधिकाधिक समाज बंधुओं को जानकारी हो सके ।


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

23.12.18

धर्म नगरी पुनाड़िया में श्री ज्वालामुखी माताजी प्राण प्रतिष्ठा 19 जनवरी ...


        आमत्रण धर्म नगरी #पुनाड़िया मे वरिष्ठ गोत्रिय जागरवाल राजपुरोहित समाज की कुलदेवी  #श्री_ज्वालामुखी_माताजी  #श्री_जागेशवर_महादेव_जी की प्राण प्रतिष्ठा  


आप सभी सादर आमंत्रित हैं कार्यक्रम 19 जनवरी 2018 को किया जाएगा आप सभी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं
आमत्रण धर्म नगरी #पुनाड़िया मे वरिष्ठ गोत्रिय जागरवाल राजपुरोहित समाज की कुलदेवी #श्री_ज्वालामुखी_माताजी व #श्री_जागेशवर_महादेव_जी की प्राण प्रतिष्ठा
 आप सभी समाज बंधुओं सादर आमंत्रित हैं

 यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (oin this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

22.12.18

जोधपुर में राजपुरोहित सेवा न्यास संस्था जोधपुर द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 25 को

                      🙏🏻सादर आमंत्रण💐

       राजपुरोहित सेवा न्यास संस्था जोधपुर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी "प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह" का आयोजन 25 दिसम्बर 2018 को टाऊन हॉल जोधपुर में किया जा रहा है।


 जिसमे होनहार विद्यार्थीयो को एंव विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले समाज के होनहारों व्यक्तित्वों को प्रोत्साहित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समाज बंधु कार्यक्रम में पधारे एंव कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे।कार्यक्रम में मार्गदर्शन के लिए
 ◆श्रीमान गंगासिंहजी डंडाली(IAS,भारतीय प्रशाशनिक अधिकारी),
◆मेजर जनरल श्रीमान नरपतसिंहजी पुनायता(मेजर जनरल भारतीय थल सेना),
◆श्रीमान दुर्गसिंहजी चाड़वास(RPS,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमंद),
◆श्रीमान सुरेंद्रसिंहजी पुनायता(RAS,उपखण्ड जिला मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़),
◆श्रीमान छगनसिंहजी हरजी(विधायक,आहोर),
◆श्री मान महावीरसिंहजी सुकरलाई(कोंग्रेस नेता,पाली विधानसभा प्रत्याशी 2018),
◆श्रीमान प्रतापसिंहजी जैतपुरा(समाजसेवी),
◆श्रीमान रामसिंहजी करमावास(समाजसेवी),
◆श्रीमान देवीसिंहजी मोहराई(समाजसेवी),
◆श्रीमान मोहनसिंहजी पांचवा(समाजसेवी) आदि सम्मानित अतिथि उपस्तिथ रहेंगे।
💐निवेदक:-🙏🏻
●डॉ.करण सिंह रास(संरक्षक)
●डॉ.दिलीप सिंह धीरदेसर(अध्यक्ष)
●राजेन्द्र सिंहजी पुनाडिया(सचिव),
●सज्जन सिंहजी रुन्दीया (कोषाध्यक्ष),
●दिनेशसिंह सिनिया(उपाध्यक्ष),
●शेर सिंह धुंधाड़ा(उपाध्यक्ष)
●भँवर सिंह कानोड़िया(उपाध्यक्ष)
●महेंद्र सिंह तिंवरी,
●महेंद्र सिंह खीचन,(R.A.S)
●एड.श्रवण सिंह सरवड़ी,
●गोपाल सिंह ढंढोरा,
●शैतान सिंह चाड़वास,
●मनोहर सिंह देवातड़ा,
●ओम सिंह निम्बाडा,
●चंदन सिंह धांगड़वास,
●गणपत सिंह कानोड़िया,
●घनश्याम सिंह रुंगड़ी,
●श्याम सिंह गादेरी,
●श्रवण सिंह धर्मधारी,
●आशुतोष सिंह वणदर,
●भँवर सिंह शिवतलाब,
●स्वरूप सिंह थोब,
●रामसिंह सिलारी,
●श्रवण सिंह नारनाड़ी,
●पदम सिंह ढाबर,
●एड.श्रीमति कांता सांजू
एंव समस्त कार्यकारिणी राजपुरोहित सेवा न्यास संस्था जोधपुर👏🏻

         यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया & आरोग्यश्री समिति आगरा

21.12.18

आगरा में डॉक्टरों के सम्मान के साथ तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ

    आगरा के लोहा मंडी क्षेत्र कबीर आश्रम में चल रहे 33याँ वार्षिक अधिवेशन एवं तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर का विधिवत रूप से समापन हुआ ।


   कार्यक्रम समाप्ति पर संतों और महात्माओं की आरती की गई  इस मौके पर कबीर आश्रम के महंत और अध्यक्ष श्री रामजी दास जी महाराज ने चिकित्सा शिविर में सेवा देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया। साथ ही साथ इस मौके पर सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी और राजपुरोहित समाज इंडिया के चीफ एडिटर सवाई सिंह राजपुरोहित को भी सम्मानित किया गया।

33याँ वार्षिक अधिवेशन सत्संग में कबीर आश्रम के महंत और अध्यक्ष श्री रामजी दास जी महाराज ने कहा कि सद्गुरु कबीर साहब का सानिध्य होने मात्र से ही शांति की अनुभूति होती है। मन का अंधकार दूर हो जाता है। वे देश- दुनिया के प्रकाश स्तंभ हैं।

   धौलपुर के महंत प्रेमदास ने कहा कि कबीर साहब की वाणी ही हमें सभी दुखों से मुक्ति दिलाती है।

       इस अवसर पर सुगना फाउंडेशन सयोंजक डॉ एम पी सिंह राजपुरोहित ने कहा कि समिति का उद्देश्य चिकित्सा के क्षेत्र में मरीजों की सहायता करना है। मरीजों को उनकी बीमारियों का पता चल सके बिना दवाओं द्वारा उसका सही इलाज हो, इसके लिए ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं। और आगे भी की जाएंगे।

       चिकित्सा शिविर आये हुए लोगों को बताया गया नस, जोड, हड्डी एवं मांसपेशी के किसी भी प्रकार के दर्द होने पर दर्द निवारक दवाओ का उपयोग कम से कम करना चाहिए, क्योंकि इसके अत्यधिक सेवन शरीर के प्रमुख अंग किडनी एवं लीवर पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है ।


श्री राम दास जी का आशीर्वाद बना रहे।

       मीडिया प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय चले निशुल्क चिकित्सा शिविर में 750 मरीजों का इलाज हुआ। शिविर में 8 डॉक्टरों ने लगातार सेवाएं दी। इस प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजक सुगना फाउंडेशन व डा.राजपुरोहितस चिकित्सा एंव हेम्स अनुसंधान संस्थान आगरा के सहयोग से किया गया।

  हेम्स अनुसंधान संस्थान के इन डॉक्टरों ने दी सेवाएं 

       एक्युप्रेशर एवं सुजोक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, चुम्बक चिकित्सा डाॅ बाबूलाल जैन, डॉ भगवती प्रसाद, कुँवर प्रताप सिसौदिया, डॉ संजय कुमार, डॉ अजय सिंह, श्रीमती शशिपाल, दीपिका यादव, शिवानी आदि ने अपनी सेवाए दी।


   

   इस दौरान उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश के हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

       अगर आप भी अपने क्षेत्र में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करवाना चाहते हैं तो आप संपर्क कर सकते हैं। 
           डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित
        09837569924, 09219666141

20.12.18

अखिल भारतीय राजपुरोहित परिषद् संस्थान उज्जैन का वार्षिक सम्मेलन 25 दिसंबर को

 
अखिल भारतीय राजपुरोहित परिषद् संस्थान उज्जैन का वार्षिक सम्मेलन 25 दिसंबर को आयोजित होने जा रहा है इस मौके पर समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित का प्रोग्राम भी रखा गया है आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

राजपुरोहित समाज के अमर शहीद शूरवीर झुंझार श्री रिद्घेराम जी दादोसा का भव्य जागरण

बीकानेर रियासत के तत्कालीन सेनापति राजपुरोहित समाज के अमर शहीद शूरवीर झुंझार श्री रिद्घेराम जी दादोसा का भव्य जागरण 19/12/2018 को हिंयादेसर में रखा गया .

आज धन्य धारा हिंयादेसर राजपुरोहितान में आदरणीय शूरवीर अमर शहीद दादोसा जुंझार रिद्घेराम जी महाराज के भव्य विशाल जागरण देने के लिए हमारे राजस्थान के ओजस्वी वाणी और मधुर संगीतकार छोटू सिंह रावणा
ओर गजेंद्र जी अजमेरा एंड पार्टी अपने श्री मुख से भजन प्रस्तुत किया गया।

 दादोसा श्री फरसराम जी राजपुरोहित के छः पुत्रों में सबसे छोटे थे
1.कान जी
2.अभयराम जी
3.विजयराम जी
4.उदयराम जी
5.गोवर्धनदास जी
6.रिद्घेराम जी
 भव्य जागरण में कलाकर के रूप में व गजेन्द्र अजमेरा की पार्टी आ रही है


🤝🏻 जय राजपुरोहित समाज 🤝🏻

आदरणीय दादोसा शूरवीर अमर शहीद जुंझार रिदराम जी महाराज के चरण कमलों में कोटि-कोटि वन्दन .... Sugana Foundation-Meghlasiya

19.12.18

कबीर आश्रम आगरा में तीन दिवसीय नि:शुल्क विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर

हर साल की भांति इस बार भी आगरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर ....


33याँ वार्षिक अधिवेशन एवं तीन दिवसीय नि:शुल्क विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 18,19,20 दिसम्बर 2018 को एक्युप्रेशर, चुम्बकीय, सुजोक, योगा चिकित्सा के द्वारा डा.राजपुरोहितस चिकित्सा एंव हेम्स अनुसंधान संस्थान, सै 7 बोदला आगरा के सहयोग किया जा रहा है।

 तीन दिवसीय चलने वाले इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कबीर आश्रम के महंत श्रीरामदास जी महाराज और सुगना फाउंडेशन संस्थापक श्री बिराम सिंह राजपुरोहित के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

      श्री कबीर मठ के महंत श्री रामदास जी ने बताया कि शिविर में सुगना फाउंडेशन के सयोंजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ओर उनकी टीम द्वारा सुजोक थैरेपी, एक्युप्रेशर एवं आधुनिक मशीनों द्वारा धरण, चणक, पेट दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, कंधे का दर्द, गैस बनना, भूख लगना, सिर दर्द, साईटिका, सरवाईकल, मधुमेह, गठिया, लकवा, सुन्नपन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मोटापा, लंबाई बढ़ना, अनिंद्रा, तनाव आदि का उपचार किया जाएगा।

        शिविर में डाॅ राजपुरोहित ने कहा कि नस, जोड, हड्डी एवं मांसपेशी के किसी भी प्रकार के दर्द होने पर दर्द निवारक दवाओ का उपयोग कम से कम करना चाहिए, क्योंकि इसके अत्यधिक सेवन शरीर के प्रमुख अंग किडनी एवं लीवर पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है ।

     हेम्स अनुसंधान संस्थान के निम्न चिकित्सा एक्सपर्ट द्वारा सेवाऐ दी जायेगी ।

       एक्युप्रेशर एवं सुजोक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित,  चुम्बक चिकित्सा डाॅ बाबूलाल जैन, आल्टरनेटिव मेडिसिन डाॅ श्रीमती सुषमा शर्मा ,  Dr Bhagwati Prasad आदि अपनी सेवाए रहे हैं।

चिकित्सा शिविर का समापन 20 दिसंबर को किया जाएगा जिस में सेवा देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया जाएगा।

                  उपचार स्थान
18/78, श्री कबीर मठ गोरखी बगीची, नगला गंगाराम, लोहामण्डी आगरा

प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजक : सुगना फाउंडेशन व डा.राजपुरोहितस चिकित्सा एंव हेम्स अनुसंधान संस्थान आगरा

दवा रहित चिकित्सा के अलावा एक्यूप्रेशर, सुजोक, योगा, मेग्नेट चिकित्सा पद्धति सीखने के इच्छुक लोगो जो ट्रेनिंग एवं चिकित्सा पंजीकरणके लिए सम्पर्क करें ।
      डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित
09837569924, 09219666141

अगर आप भी अपने क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करवाना चाहते हैं तो आप संपर्क कर सकते हैं

15.12.18

असाडा में गाजे बाजे के साथ हुआ महासती की प्रतिमा का जीर्णोद्धार

     बालोतरा निकटवर्ती गाव असाडा में राजपुरोहितो का वास  में वर्षों पुरानी महासती की प्रतिमा का विधिवत रूप से जीर्णोद्धार  किया गया।  असाडा गाव के राजपुरोहित समाज के डावीयाल गोत्र  के  असाडा की स्थापना  स्वत 1562 से  लेकर गाव के इतिहास को दोहराते हुए ।


   युवा किशोर सिंह  राजपुरोहित असाडा ने बताया कि सवंत 1849  में श्री मति जिंवा देवी  मथर  धर्मपत्नी श्री फतेहसिंहजी डावीयाल  ने विशेष कारण को लेकर  सतीप्रथा को निभाते हुए अपनी देह को सतीत्व की ज्वाला में समर्पित कर दिया   पूर्व इतिहासकारों ने   देवीसती के सती होने के विशेष कारण को ध्यान में रखकर सती  को महासती  मथर मॉ  का दर्जा दिया।

      हाल ही में  उनकी प्रतिमा का नव निर्माण कर विधिवत रूप से रात्रि जागरण रखकर सुबह  शुभ मुहूर्त में  मूर्ति  की स्थापना  हवन की पूर्णाहुति  देकर ढोल नगाड़ो के धमाकों के साथ गगन चुम्बी जयकरों के  बीच  साधु संतों की उपस्थिति में विशेष पूजाअर्चना कर मंत्रोच्चार  से कि गयी इसी कार्यक्रम में  भव्य महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सभी भाविकों ने बढ़ चढ़ कर लाभ लिया  समाज के संघठन  श्री खेतश्वर युवा फोर्स के सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की कमान को संभालते हुए  कार्यक्रम सुदृढ़ और सफलतापूर्वक अंतिम रूप दिया ।

      इसी दौरान गाव में समाज के  वरिष्ठ धुकसीह जी , माधुसिंह जी,  कोजराजसिंह जी , गीगासिंहजी ,  मंगलसिंह,  खीमसिंह,  राजूसिंह , मंगलसिंह ,  हंसराज , मलसिंह, नरपतसिंह, सुजानसिंह, मोहनसिंह, मुकनसिंह , अर्जुनसिंह  विजयसिंह , पुंजराज, मांगीलाल , भिखसिंह , पुखराज ,घेवरसिंह  आदि कई लोग मौजूद रहे.।

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

14.12.18

चेन्नई मे श्री सुन्धा माताजी कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

चेन्नई मे श्री सुन्धा माताजी कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न चेन्नई के साहुकारपेट क्षेत्र स्थित पेरूमाल कोईल गार्डन स्ट्रीट मे नवनिर्मित सुन्धा माता सहित 13 देवी देवताओ के नवनिर्मित मंदिरो कि गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई ।






श्री सुन्धा चामुंडा धाम ट्रस्ट चेन्नई एवम श्री चामुंडा महामंडल चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान मे सुन्धा माता सहित 13 देवी देवताओ के नवनिर्मित मंदिरो कि महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमे ब्रह्मधाम आसोतरा के गादिपति तुलसारामजी महाराज,  दण्डी स्वामी देवानंदजी महाराज , रविधाम गुजरात के गादिपति सत्यानंदजी महाराज , कदली मठ के राजा निर्मलनाथजी महाराज , पिपलेश्वर मठ भैसवाडा के रणछोड भारतीय महाराज सिरोही के लेहरभारतीजी महाराज आदि ने पावन सानिध्यता प्रदान कि महोत्सव को लेकर गुरूवार सुबह अभिजित मुहुर्त मे मंदिरो कि प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई तथा देवी देवताओ का विराजमान कार्यक्रम आयोजित हुआ सर्व प्रथम सुन्धा माता के अमर ध्वजा के लाभार्थी राजपुरोहित शंकरलालजी शिवलालजी रायगुर परिवार सियाणा द्वारा अमर ध्वजारोहण हुआ इस के बाद कलश के लाभार्थी राजपुरोहित माधुलालजी दीपाजी उदेश परिवार बासडाधनजी द्वारा मंदिर पर कलश ईंडा चढाया गया इस के पश्चात ढोल नगाडो एवम बैण्ड बाजे कि मधुर धुन एवम जयकारो के बीच मूर्तियो को विराजमान किया गया इस के बाद फले चुनडी महाप्रसादी का आयोजन हुआ।

   महाप्रसादी फले चुनडी के लाभार्थी राजपुरोहित हरिशंकरजी सवाजी सेवड परिवार रेवतडा सहित अन्य चढावो के लाभार्थियो मुख्यअतिथियो एवम संत महात्माओ का साफे स्मृतिचिह्न तिलक एवम माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात संत महात्माओ के प्रवचन कार्यक्रम हुआ इस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कि तहत मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई तथा रात्री मे भक्ति जागरण का आयोजन हुआ जिसमे राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार महेन्द्रसिह राठौड एण्ड पार्टी एवम रामेश्वर माली एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार भजनो कि प्रस्तुति दी गई बुधवार को सुबह हवन यज्ञ का आयोजन हुआ तथा रात्री मे भक्ति जागरण हुआ जिसमे राजस्थान कि सुप्रसिद्ध भजन गायका एवम सुरकोकिला सरिता खारवाल एण्ड पार्टी पचपदरा तथा रामेश्वर माली एण्ड पार्टी द्वारा मधुरम्य भजनो कि प्रस्तुति दी दिल्ली से आई मनोज रिया एण्ड पार्टी ने पौराणिक कथाओ के आधार पर देवी देवताओ के स्वांग रचकर आकर्षक झांकिया प्रस्तुत कि कार्यक्रम मे तमिलनाडु सरकार के मत्स्य मंत्री डी जयकुमार पूर्व स्पीकर बालगंगा चेन्नई महानगर के सांसद एस आर विजयकुमार एवम अन्य राजनेताओ ने भाग लिया|

News send By चेन्नई से बगसिह बागरा कि रिपोर्ट

7.12.18

मायलावास में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा सत्संग का आयोजन होने जा रहा है।

जय श्री रघुनाथजीरी सा समस्त बन्धुओं ने
मायलावास में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा सत्संग का आयोजन होने जा रहा है।

 जिसमे गुरु महाराज संत श्री ध्यानाराम जी महाराज के श्री मुख से कथा का वाचन करेंगे भाई गिनायत सादर आमंत्रित है आप सभी पधारें और सेवा का मौका अवश्य देवें।
तारीख 18 दिसंबर 2018 से 25 दिसंबर 2018 तक जय दाता री सा।
निवेदक:- राजपुरोहित सोढा परिवार मायलावास।

2.12.18

मुंबई में होगा वेदलक्षणा गो महिमा महोत्सव श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज की पावन सन्निधि में

जय गोमाता जय गोपाल
परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज की पावन सन्निधि में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा रजत जयन्ती समारोह के अवसर की पूर्व वेला पर मुंबई महानगर मे (9 से 12 दिसम्बर 2018) को  आयोजित श्री वेदलक्षणा गोमहिमा महोत्सव*  मे भारतवर्ष के पूज्य संतो के पावन सानिध्य मे परम पूज्य गोवत्स श्री राधाकृष्णजी माहराज की  सुमधुर वाणी मे श्री मीरा चरित्र कथा (9 एवं 10 दिसम्बर,  सांय 4 बजे ) 
स्थल : - क्राँस मेदान, धोबी तलाब, न्यू मरीन लाइन्स मुम्बई ! आप सभी गौभक्त सादर आमंत्रित है👇🏻👇🏻
आगे से आगे शेयर करें.......


 इस बार मुंबई में होगा वेदलक्षणा गो महिमा महोत्सव पूज्य गुरु महाराज संत श्री दत्तशरणनन्द जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है भव्य कार्यक्रम आप सभी सादर आमंत्रित हैं इस भव्य कार्यक्रम में.....

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

नेशनल यूथ फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2018 में गुजरात के प्रदीप सिंह राजपुरोहित का सिलेक्शन


नेशनल यूथ फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2018 में गुजरात में से एक मात्र प्रदीप सिंह राजपुरोहित का सिलेक्शन

नेशनल यूथ फेस्टिवल ऑफ इंडिया के कार्यक्रम के स्पोर्टस सिलेक्शन में सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 64 किलोग्राम वजन केटेगरी में मूल साण्डेराव राजस्थान और वर्तमान में बिलीमोरा के प्रदीप सिंह मदन सिंह राजपुरोहित का सिलेक्शन हुआ है.आने वाली 16 दिसंबर से 2 जनवरी तक पंजाब मे आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में प्रदीप सिंह भाग लेंगे.गुजरात बॉक्सिंग एसोसिएशन के अधिकारियों ने प्रदीप सिंह को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया था .
अन्य उपलब्धियां
1. गुजरात राज्य बॉक्सिंग चैंपियनशिप -2017 प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था
2. ऑल इंडिया नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप -2017 प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल प्राप्त किया था
3. खेलमहाकुंभ गुजरात 2017 प्रतियोगिता में ब्रोंज मैडल प्राप्त किया था
4. ऑल इंडिया सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप -2018 प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था
5. वर्तमान में पंजाब मे  आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया के स्पोर्टस प्रतियोगिता में गुजरात में से एक मात्र प्रदीप सिंह का सिलेक्शन हुआ है

परिचय :- प्रदीप सिंह मदन सिंह राजपुरोहित
गााँव:साण्डेराव,पाली,राजस्थान
वर्तमान :- बिलीमोरा गुजरात

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

सूरत में मातृशक्ति सशक्तिकरण एवं बालिका प्रोत्साहन समारोह

      राजपुरोहित समाज सूरत के सभी भाइयो और बहनो को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आगामी 6 जनवरी 2019 (रविवार)  के दिन सूरत शहर में श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा संचालित राजपुरोहित युवा फाउंडेशन आयोजित "मातृशक्ति सशक्तिकरण एवं बालिका प्रोत्साहन समारोह" होने जा रहा है ।
      इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रकांता राजपुरोहित (वॉलीबॉल स्वर्ण पदक विजेता) और  ABP न्यूज़ रिपोर्टर पिंकी राजपुरोहित होंगे।


कार्यक्रम के सत्र :-
} मैं ओर मेरा समाज
} प्रतिभा प्रोत्साहन स्पीच
} महिला परिचय मिलन
} सांस्कृतिक कार्यक्रम
} सामूहिक भोजन एवं समापन

सूचना- इस कार्यक्रम में सिर्फ समाज की महिलाओं और बालिकाओं को ही अनुमति(Entry) दी जाएगी।

प्रदीप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम का आंतरिक संचालन भी बालिकाओं द्वारा किया जाएगा और इस कार्यक्रम का मैनेजमेंट राजपुरोहित स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन (RSO) द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम स्थल:- डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉल , राजपुरोहित समाज वाड़ी के सामने( DR World), आई माता रोड़, सूरत

अपने परिवार की महिलाओं और बालिकाओं का फॉर्म (Form) भरने हेतु नीचे दिए नंबर पे संपर्क करें-

(पर्वत पाटिया)
9825885055
9879070368

गोडादरा
9510579620
9510517426
9726976204

घोड़दौड रोड/वेसु/सिटीलाइट/भटार
9824600418
9157034248
टेक्सटाइल मार्केट एरिया/रिंग रोड
9909930717
9879384238
9849070368

कतारगाम
9275751008
9426166882

समाज की किसी भी बहन/ बेटी को कार्यक्रम में संचालन करने की इच्छा हो तो  नीचे दिए नंबर पर जरूर सुचना देवें - 9374735337 /9825885055/ 9428296317

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

30.11.18

आपकी पोस्ट पर लाइक बढ़ाने है तो ये 7 सूत्री कार्यक्रम अपनाओ - अरुण राजपुरोहित

आज हम लेकर आए हैं फेसबुक से राजपुरोहित समाज के मास्टर साहब /गीतकार और भी कुछ कह सके वह है श्रीमान अरुण सिंह राजपुरोहित की वालों से यह पोस्ट चुरा कर लेकर आए हैं आपके लिए  कुछ टिप्स दिए हैं उन्होंने  उम्मीद करता हूं आप को पढ़कर आनंद जरूर आएगा और उनको तहे दिल से धन्यवाद इतना शानदार देखने के लिए

👍👍👍👍👍
लाइक इट
♠♠♠♠♠
.
"यार इतनी मेहनत कर रहे हम, फिर भी इतना कम लाइक/कमेंट? बहुत बुरा लगता है यार"

"हम तो ज्यादे कुछ कभी लिखते ही नहीं तो लइकवा का कोनो टेंसन है ही नहीं, समझे न, काहे इतनी मेहनत करते हैं ?"

"यार लेकिन हम कोई पैसा थोड़े न मांग रहे , एक अंगूठा तक नहीं दबा सकते वो कहाँ के दोस्त, कैसे फॉलोवर्स, 5000 लिस्ट में हैं, 4500 फॉलोवर्स लेकिन लाइक तो देखो, साला बहुत गुस्सा आ जाता है यार, खुद पर भी और उन सब पर भी जो हमको मित्र बोलते हैं, अरे यार जब पढ़ना नहीं तो हमको क्यों चने के झाड़ पर चढ़ाया कि कुछ सार्थक लिखो, अब जब लिख रहे हैं तो कोई अता पता हैं उन सब का कि कहाँ गए। "

"अच्छा आप लोग अगर ध्यान से सुने तो मैं कुछ बोलूँ ?"

"अरे बोलिए न मास्साब, गुरुकुल में ये फॉर्मेलिटी कब से होने लगी?"

"यार इसे थोड़ा सिलसिलेवार समझते हैं, पहली बात इकलौते लाइक/कमेंट को अपनी रचना की कसौटी मत मानिए, इसके लिए थोड़ा मनोविज्ञान में भी घुसिए, मेरी इस आईडी से पहले जो आईडी थी उसमें केवल कन्याएँ एडेड थी, साला कुछ भी ऊल जलूल लिख दो वो आ जाती फिर उन्हें देख कर और भी ढेर सारे लोग, वो भी जो हमारी लिस्ट में नहीं थे। फिर एक दिन मौज आई और हम वो आईडी ही डिलीट कर आए। हीहीहीही "

"अरे मास्साब आप अपना पोथा खोल कर बैठ गए, मुद्दे की बात कीजिए न"

"वही कर रहा हूँ भाई, अच्छा तो सुनो किसी पोस्ट पर लाइक की संख्या पोस्ट की गुणवत्ता+सायकोलोजीकल अप्रोच के अनुक्रमानुपती होती है।"

"हैं..." "मतलब" "पहेलियां मत बुझाओ बे"

"यार आपकी पोस्ट पर लाइक बढ़ाने है तो ये 7 सूत्री कार्यक्रम अपनाओ :
1. लड़की बन जाओ, वो नहीं बन सकते तो लड़की के नाम से आईडी चलाओ, पुराना है पर प्रयोग द्वारा सिद्ध किया हुआ हिट फार्मूला है प्यारे केमिकल लोचे के चक्कर में गुणवत्तापूर्ण पोस्ट तो छोड़ो 'मैं कैछी लग रही हूँ' टाइप करके कोई फेक फोटो भी डाली तो लाइक का ढेर लग जाएगा।

2. फन्नी यूँ कि लल्लू बन जाओ, सभ्य रह कर छिछोरापंती करो, जोकर सबको पसन्द आते हैं, कन्याओं को हँसने हंसाने वाले लड़के बहुत पसंद आते हैं, तो कन्याएँ तुमसे भी आकर्षित होंगी ही और उन्हें देखकर और भी बहुत सारे लोग, नतीजा लाइक में बढोतरी।

3. फेसबुक सभी लिस्ट वाले मित्रों और फॉलोवर्स तक आपकी पोस्ट सीधे नहीं जाने देता, इसके अल्गोरिदम को समझो आपकी लिस्ट के एक बहुत थोड़े प्रतिशत लोग ही तुरन्त आपकी पोस्ट देख पाते हैं, उससे निजात पाना है तो कोशिश करो कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपको "सी फर्स्ट" करें।

4.फेसबुकिए पाठकों में धैर्य का नितांत अभाव होता है, बहुत सारे लोग लम्बी पोस्ट या कहानी को उछाल कर स्क्रोल कर जाते हैं , अपने पाठकों को बांधे रखो, छोटी छोटी चटपटी पोस्ट से।

5. यहाँ गुटनिरपेक्ष लोगों को कोई नहीं पूछता, किसी घोर वामी या राष्ट्रवादी ग्रुप में घुस जाओ, वहाँ से इंस्टंट गालियों का क्रेश कोर्स करो, हो सके तो अपने फोन में ढेर सारी गालियां सेव करके रखो, जरूरत पड़ते ही हिंदू या मुस्लिम या जिसे भी परोसना चाहो, उसके काम आएंगी। गुंडा दल बहुत शानदार होते हैं, फॉलोवर्स की तो लाइन लग जाएगी यार।

6. लगातार एक जैसी पोस्ट करने से बचो, वरना जल्दी ही अघोषित रूप से  'बोर' का ठप्पा लग जाएगा , एकरसता से बचने के लिए पोस्ट में वेरिएशन रखो, कभी ज्ञानचंद बनो तो कभी ध्यानचंद, कभी कालिदास बन जाओ तो कभी तुलसीदास, समझ रहे हो न?

7.  ऐसा भी नहीं है कि सारे लोग लड़कियों के चक्कर मे घूम रहे यहाँ, ऐसे बहुत सारे उदाहरण मिल जाएंगे जो बिना किसी ट्रिक के भी बहुत लोकप्रिय हैं। गुणवत्ता पर ध्यान दो, यूँ कि काबिल बनो कामयाबी तो झक मार कर मिलेगी ही मिलेगी। "

"वाह मास्साब की जय हो"

"ये जय वीरू छोड़ो प्यारे, अपन को इस लाइक कमेंट से कभी कुछ खास फर्क नहीं पड़ता, संख्या के हिसाब से देखें तो 100 से 200 के बीच लाइक रह जाते हैं मेरी पोस्ट पर, वॉल पर टहल आओ साल डेढ़ साल पहले की बिना लाइक वाली पोस्ट भी मिल जाएंगी, अपन तब भी वही थे अब भी वही हैं, जीवन मे झमेले और भी बहुत हैं, कम से कम यहाँ तो आनन्द लो यार हर पल का"

"वाह मास्साब के शोले, हाहाहा"

"हाहाहा..."

#जयश्रीकृष्ण
(1 साल पहले मजाक मजाक में गहरी रिसर्च लिख मारे थे हम 😝😛)
अरुण राजपुरोहित
https://www.facebook.com/rajpurohiit.arun

)

शिवानी राजपुरोहित का प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर चयनित


 
शिवानी राजपुरोहित का प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर सुगना फाउंडेशन परिवार की ओर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं आप निरंतर इसी प्रकार परिवार और समाज का नाम रोशन करें ऐसी मंगल कामनाओं के साथ सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी

26.11.18

राजपुरोहित युवा शक्ति के बैनर तले विरार में विशाल रक्तदान का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।

     राजपुरोहित युवा शक्ति और राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान के बैनर तले विरार में विशाल रक्तदान का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमे पूरे मुम्बई, नई मुम्बई, ठाणे के 36 कोम के रक्तविरो ने भाग लिया।



   इस रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्दान हुआ रक्तदाता वहुत शेष थे लेकिन ब्लड बैंक की स्टोरेज क्षमता की कमी के कारण रक्तदाताओं को बिना रक्तदान किये लौटना पड़ा। 36 कौम के लोगों ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया ।


      प्रकाश राजपुरोहित पराखिया (सुमेरपुर) ने कहा कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान के माध्यम से छोटे छोटे गावो में शिविर लगाकर रक्त की कमी को पूरा करना है जिससे किसी भी मरीज की रक्त की कमी से मृत्यु नही हो.


राजपुरोहित समाज, विरार ने सभी रक्तविरो का प्रमाण पत्र देकर बहुमान एवं अभिनंदन किया|

24.11.18

राम सिंह राजपुरोहित को पुष्कर मे मूछ ए शान प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया


श्री राम सिंह जी मेलावास को हार्दिक शुभकामना व बहुत-बहुत बधाई सुगना फाउंडेशन परिवार की तरफ से आप ऐसे ही समाज और परिवार का नाम रोशन करते रहे यही मंगल कामनाओं के साथ सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी शुक्ला फाउंडेशन

आगरा मे सुगना फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय भव्य नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

                         आरोग्यश्री मेला 2018
      पहली बार भारत वर्ष में मनाया गया नेचुरोपैथी डे इसका आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया गया इस खास मौके को सेलिब्रेशन किया सुगना फाउंडेशन और हेम्स इंस्टीट्यूट , आरोग्यश्री समिति के सहयोग से आगरा में आयोजित किया गया दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला ।




प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (नेचुरोपैथी डे) के उपलक्ष में दिनांक 17 & 18 नवंबर 2018 को यूथ हॉस्टल आगरा में आरोग्यश्री मेले का शुभारंभ किया गया ।

    जिसमें मुख्य अतिथि माननीय नवीन जैन महापौर आगरा के द्वारा उद्घाटन किया गया एवं विशिष्ट अतिथि माननीय पूरण डाबर जी वरिष्ठ ( समाजसेवक) एवं समाचार4मीडिया के डिप्टी एडिटर अभिषेक मेहरोत्रा, डॉ नरेंद्र कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी आयुष अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सेवा देने वाले सभी चिकित्सकों को प्रमाण पत्र एवं श्रीफल देकर शॉल उड़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।


     आगरा महापौर नवीन कुमार जैन ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सक सभी लोग अपनी चिकित्सा पद्धतियों में प्राचीन और रोजाना रोचक एवं वैज्ञानिक ढंग से अध्ययन के साथ उपचार तरीकों पर भी ज्यादा ध्यान देने और आम लोगों में प्रचार-प्रसार वैज्ञानिक ढंग से लिया जाना बहुत ज्यादा आवश्यक है और आप सभी लोग इस पर ध्यान देवें और आने वाला समय आप जैसे प्राकृतिक चिकित्सकों के लिए और भी सुगम और सरल होगी क्योंकि भारत सरकार के प्राकृतिक चिकित्सा और योग पर बहुत ज्यादा जोर से प्रचार वैज्ञानिकता और खोज पर पर ध्यान दिया जा रहा है तथा आने वाला समय प्राकृतिक चिकित्सकों और आयुष के चिकित्सकों का सामान्य बीमारियों पर भी नियंत्रण रहेगा इस प्राकृतिक चिकित्सा और आयुष का विकास होगा, ऐसे शिविर हर वर्ष लगने चाहिए , कार्यक्रम को धन्यवाद ज्ञापन के लिए डॉ शिवालिका शर्मा द्वारा सभी आए हुए अतिथियों एवं चिकित्सकों का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील की है कि दिनांक 18 नवंबर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के रूप में सेलिब्रेशन किया गया ।


        इस मेले में विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के अलग-अलग चिकित्सकों द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एक्यूप्रेशर सुजोक चुंबक रेकी आयुर्वेद यूनानी होम्योपैथी एलोपैथिक मे दन्त रोग एव जनरल फिजिशियन  मेडिकल एस्ट्रोलॉजी वास्तु आदि द्वारा कई सैकड़ो रोगियों का निशुल्क उपचार एवं परामर्श दिया गया इस अवसर पर आरोग्यश्री मेला समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह मेघलासिया द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए सभी भी चिकित्सकों को अपने अपने चिकित्सा पद्धतियों पर विशेष कार्य करने के लिए आग्रह किया गया।

      दो दिवसीय चिकित्सा शिविर के समापन के मौके पर सुगना फाउंडेशन के विशेष निवेदन पर फिल्म थिएटर क्रिएटिव ग्रुप के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य था ‘हमारा भारत - स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत किया गया था नाटक निर्देशक उमाशंकर शर्मा अनिल कुमार जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया उनकी टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नीरजा शर्मा (समाज सेविका) व सुगना फाउंडेशन के संस्थापक श्री बीरम सिंह राजपुरोहित ने आए हुए कलाकारों को सम्माननित किया।


  आरोग्यश्री मेला समिति अध्यक्ष डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित मेघलासिया ने बताया दो दिवसीय चले चिकित्सा शिविर में 1100 से अधिक मरीजों को देखा गया । इस शिविर में सेवाएं देने वाले डॉक्टर में डॉ. बाबू लाल जैन, डॉ विशाल सक्सैना, डॉ शिवालिका शर्मा, डॉ आर बी शर्मा, डॉ जे डी गहराना, डॉ अभिनव चतुर्वेदी, राजपुरोहित हेल्थ केयर, निर्देशक एस पी सिंह, डाँ सुफल राय , डाँ विवेक कक्कङ, डाँ लोकेन्द्र प्रताप सिंह, डाँ अबरार उल हसन, डाँ भगवती प्रसाद, डाँ धर्मेद्र गोस्वामी, डाँ नरेश सिंह, डाँ अंकित मल्होत्रा, डाँ अनुभव गोयल, डाँ अद्भव बंसल, श्रीमती सविता खण्डेलवाल, पण्डित मनीष शर्मा पण्डित दुर्गेश जी डाँ आधुनिक लैब डॉ एन के शर्मा जी डाँ वासुदेव कुशवाह , डॉ शशि शर्मा, डाँ रेखा उत्प्रेती, डाँ नीता शर्मा, श्रीमति रेखा , शिवागी श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा आदि।


       इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे रविंद्र कुमार जैन हेमा भाई, अनिल कुमार शर्मा, राहुल चौधरी, योगेंद्र सिंह और साथ मे आधुनिक डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब, अनमोल डेन्टल लैब, पृथ्वीमेङा पंचगव्य उत्पाद प्रा• लि• और डाँ राजपुरोहित इन्ट्रप्राइजेस आगरा एवं शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

      कार्यक्रम आयोजन स्थल यूथ हॉस्टल आगरा में किया गया यह कार्यक्रम 17 &18 नवंबर को  सुबह 10 से शाम 5:00 बजे तक चिकित्सा शिविर लगाया गया था इसमें सभी ने इस शिविर में अपना अपना स्वास्थ्य लाभ लिया और एलोपैथिक के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि एलोपैथिक दवाईया को आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं पर थोड़ा कम करे वरन अब समय आ गया है कि हमें प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि इसमें कोई भी दवा का साइड इफेक्ट नहीं होता ही नहीं है।


 आरोग्यश्री मेला समिति 2018 अध्यक्ष डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित मेघलासिया

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (26) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (157) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (459) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1058) Rajpurohit Samaj (191) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (110) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (36) जयंती (3) जयंती विशेष (43) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (41) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (96) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना