न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

31.3.17

द्वितीय अखिल भारतीय राजपुरोहित शिक्षक सम्मेलन 2017 का ऑनलाइन पंजीयन शुरू

द्वितीय अखिल भारतीय राजपुरोहित शिक्षक सम्मेलन 2017 ऑनलाइन पंजीयन शुरू

प्रिय शिक्षक/शिक्षिका वृंद

जैसा कि आपको विदित है अखिल विश्व खेतेश्वर युवा सेवा संघ राजस्थान के तत्वावधान में भगवान ब्रह्मा जी एवं परम पूजनीय दाता श्री खेतेश्वर महाराज के आशीर्वाद , गुरुवर संतप्रवर श्री तुलसा राम जी महाराज की सतप्रेरणा एवं वेदांताचार्य श्री (डॉ.) ध्याना राम जी महाराज के पावन सान्निध्य में राजपुरोहित समाज के शिक्षक बंधुओं का द्वितीय अखिल भारतीय सम्मेलन 12 से 14 मई 2017 के मध्य बड़ली स्थित समाज के सबसे बड़े शिक्षा मंदिर श्री खेतेश्वर विध्यापीठ के प्रांगण में होना सुनिश्चित हुआ है

इस सम्मेलन में राजकीय विधालयों, महाविधालयों, विश्वविधालयों के सेवारत व सेवानिवृत समस्त शिक्षक-शिक्षिका वृंद तथा निजी शिक्षण संस्थाओं में दस वर्ष अध्यापन अनुभव प्राप्त शिक्षक-शिक्षिका अथवा वे बंधु/भगिनी जो किसी संस्था में संस्था प्रधान  /निदेशक है अथवा निजी संस्था चलातें हैं भाग ले सकेंगें ।

दिनांक - 12 से 14 मई 2017
स्थान - श्री खेतेश्वर विध्यापीठ बड़ली (जोधपुर)

अन्य नियम और निर्देश समय समय पर सोशल मीडिया के द्वारा प्रचारित किए जाएँगें एवं ब्रह्मधाम की आधिकारिक website www.skbdtirth.org  पर उपलब्ध रहेंगें

online पंजीयन दिनांक 28 अप्रेल तक खुला रहेगा , ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अपनी तहसील जहाँ आप सेवाएँ दे रहें हैं एवं स्थायी निवास वहीं हैं अथवा सेवा स्थल अस्थायी निवास हो तो मूल/स्थायी निवास की तहसील में तहसील प्रमुख शिक्षक जिनकी सूची website पर उपलब्ध रहेगी से सम्पर्क करना है, जहाँ राजपुरोहित बाहुल्य क्षेत्र नहीं है और तहसील प्रमुख शिक्षक का सूची में नाम नहीं हो तो नीचे दिए नम्बर पर सूचना देनी है

(सूची, आवश्यक निर्देश एवं विभिन्न सूचनाएँ दिनांक 10 अप्रेल से website पर उपलब्ध रहेगी एवं आपके द्वारा दिए गए E mail पर  भी भेजी जाएगी)

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 

 http://skbdtirth.org/index.php/registration/ 

अथवा

log on
 www.skbdtirth.org 

           संयोजक एवं निवेदक
अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ जोधपुर

संपर्क
9461192241
8239700000
9414476762

संदेश को अधिकतम बंधुओं तक पहुँचाएँ


महन्त श्री निर्मलदास जी महाराज ने दिया मानवता का परिचय

महन्त श्री निर्मलदास जी महाराज ने दिया मानवता का परिचय

समदड़ी के नजदीकी गाँव अजीत  के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मुख्य सड़क मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार के बैल से टकराने पर गंभीर घायल हो गया। तभी वहाँ से गुजर रही सवारी बस में ड्राइवर और यात्रियों ने नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया और चिकित्सक डॉ मनीष जोशी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया ।

घायल मोटरसाइकिल सवार भलरों का वाड़ा निवासी *गजेन्द्र वैष्णव पुत्र राजस्व निरीक्षक दिलीप वैष्णव की हालत गंभीर देखते* हुए 108 एम्बुलेंस को सुचना दी गई लेकिन आधे घंटे तक एम्बुलेंस का इन्तजार करते रहे तभी क्षैत्र के दौरे को लेकर सामुजा से आ रहे वरिष्ठ कांग्रेसी *महंत श्री निर्मलदास महांराज* ने अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ देखी और गाड़ी रोककर ग्रामीणों से जानकारी ली  तथा तुरन्त प्रभाव से मानवता के नाते अपनी गाड़ी में लेकर समदड़ी अस्पताल पहुँचे और इलाज करवाया।
जय हो गुरु देव की

https://m.facebook.com/rajpurohitpage
ओर *ग्रामीणों ने महन्त जी की इस दरियादिली* का आभार जताया......  full news read 


30.3.17

थार के हीरो Narpat S Rajpurohit को गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे सम्मानित

थार के हीरो को गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे सम्मानित
सीमावर्ती जिले बाड़मेर के एक छोटे से गांव से निकला एक जवान आज गांव तहसील ही नही जिले के साथ राज्य का नाम भी बड़े गर्व के साथ ऊँचा कर आतंकी नक्सलियों के लिए काल का दुश्मन बना है  वो हीरो है नरपतसिंह राजपुरोहित  बाड़मेर जिले की चोहटन तहसील मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर ढोक गांव निवासी राजपुरोहित अपने पिता के नक्से कदम पर  चलकर अपने सपनो को पूरा कर रहे है माँ वांकल विरात्रा की असीम कृपा से उनके पिता ने कैप्टेन के पद पर रहकर भारतीय सेना में देश की सेवा की उनकी सेवानिवर्ती के बाद उनके बेटे भी भारत माँ की सेवा के लिए आतुर थे और करीब पांच वर्ष पहले नरपतसिंह का चयन एसएसबी में बतौर असिस्टेंड कमांडेंट के रूप में हुआ थोड़े दिनों बाद उनके छोटे भाई का भी आर्मी में क्लर्क के पद पर सलेक्शन हुआ  अपने पिता द्वारा दुश्मनों को नेस्तानुब करने की कहानियां सुन सुन कर बड़े हुए नरपत के अंदर आंतकियो को धूल चटाने का  जूनून पहले से ही कूट कूट कर भरा था उनकी वर्तमान में झारखंड के नक्सली प्रभावित इलाकों में ड्यूटी है वो अपने अदम्य शाहश एव दुश्मनों को धूल चटाने में सबसे आगे रहते है पिछले माह उन्होंने 8 जिन्दा नक्सलियों को घेर कर अपनी जान को जोखिम में डालकर भी  समर्पण करने के लिए विवश कर दिया था एव झारखण्ड  एव उड़ीसा के नक्सल प्रभावित इलाकों में उनके खोफ से या तो नक्सली समर्पण कर रहे है या फिर वो इलाका ही छोड़ रहे है कई नक्सलियों को जिन्दा पकड़कर वो समाज की मुख्यधारा में भी जोड़ रहे है जिससे की परिजन भी उनको दुआएं दे रहे है ऐशे ही थार के हीरो नरपत राजपुरोहित उन जंगलो में देश सेवा की अनूठी मिसाल पेश कर रहे है  जिस कारण परिजनों के अलावा गांव वासी एव आसपास के गाँवो के अलावा सम्पूर्ण जिला भी गर्व मह्सुश कर रहा है उनके नाम से दुश्मन डरते ही नही कांपते ही  इसी बहादुरी को लेकर कई मीडिया ने इसकी पड़ताल की तो उन्हें भी हकीकत मालूम हुआ की नरपतसिंह राजपुरोहित का नक्सलियो में डर ही नही खोफ भी है इसी को लेकर पिछले दिनों इण्डिया न्यूज चैनल ने शौर्य गाथा में उनके पराक्रम एव बहादुरी का एक एक किस्सा दर्शको को दिखाया था साथ ही एसएसबी की 18 वि वाहिनी में तैनात नरपतसिंह के उच्च अधिकारियो न्द भी उनकी शैली के कायल बने हुए है 👉👉👉👉👉

इस बहादुर की देश सेवा के जज्बे को लेकर भारत के गृह मंत्री माननीय राजनाथ सिंह भी  प्रशन्न हुए  और  उन्हें सम्मानित करने के लिए न्योता दिया जो की 31 मार्च को दिल्ली के ताज होटल में नरपतसिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया जायेगा  जिसको लेकर परिजनों एव ग्राम पंचायत के लोगो के अलावा आस पड़ोस  के गांव वासियो एव दोस्त व् रिशेतदार भी खुशिया जाहिर कर रहे है      🖋🖊                                 

News by Shri
               गिरधर राजपुरोहित लंगेरा  👏


29.3.17

ब्रह्मधाम आसोतरा मे भारतीय नववर्ष के अवसर पर विशेष पुजा कि गई

आज ब्रह्मधाम आसोतरा मे भारतीय नववर्ष अनंत श्री विभूषित ब्रह्माचार्य ब्रह्मासावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर सदगुरुदे पूज्य श्री तुलछारामजी महाराज के पावन सानिध्य मे आसोतरा धाम पर वेदान्ताचार्य डाँ. श्री ध्यानारामजी महाराज द्वारा भगवान श्री ब्रह्माजी का विशेष अभिषेक पुजन किया गया जिसके कुछ झलक फोटो के साथ शेयर कर रहा हूँ आप सभी के साथ

आपका अपना सवाई सिंह सदस्यसुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार


26.3.17

अखिल भारतीय राजपुरोहित शिक्षक सम्मेलन -2017 जोधपुर


अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ, द्वितीय अखिल भारतीय राजपुरोहित शिक्षक सम्मेलन -2017 (जोधपुर )

"खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली(जोधपुर) में आयोजित होगा शिक्षक सम्मेलन"

राजपुरोहित समाज का द्वितीय अखिल भारतीय शिक्षक सम्मेलन 12 से 14 मई तक खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली (जोधपुर) में आयोजित होगा । इस सम्मेलन में समाज के सेवारत और सेवानिवृत शिक्षक - शिक्षिका वृन्द भाग लेंगे । शिविर में भाग लेने के लिए पंजीयन कार्य 28 मार्च से 28 अप्रैल तक होगा ।


श्री खेतेश्वर महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे श्रीखेतेश्वर युवाम् बैगलोर

श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे श्री खेतेश्वर युवाम् बैगलोर द्वारा तय रुपरेखा 

सभी समाज बंधुओ से निवेदन है की श्री श्री 1008 खेतेश्वर महाराज की पुण्यतिथि प्रोग्राम मे ज्यादा से ज्यादा सख्या मे पधार कर प्रोग्राम की शौभा बढाये (आप सभी सपरिवार पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावे )
जय गुरु देव
भुल-चुक माफ कर धन्यवाद

News by Shri Jai singh Rajpurohit


श्रीखेतेश्वर जयन्ती महोत्सव समिति जोधपुर 2017 का गठन किया गया है



श्री अशोकसिह जी भावण्डा

श्री खेतेश्वर जयन्ति महोत्सव 2017

समस्त राजपुरोहित बन्धुओ को सूचित किया जाता है कि दि.22-04-2017 को श्री श्री 1008 खेतेश्वर महाराज के 105 वे जन्म कल्याण  महोत्सव की भव्य शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए खेतेश्वर जयन्ती महोत्सव समिति का गठन किया गया है जिसमे अध्यक्ष श्री अशोकसिह जी भावण्डा , सुमेर सिह जी चावण्डा को महामंत्री, मदनसिह जी कनोडिया कोषाध्यक्ष ओर महेंद्र सिंह नारवा को मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर हार्दिक बधाई ।
जय दाता री सा
                         आयोजक
          राजपुरोहित समाज ,जोधपुर

News by Shri S P SINGH RAJPUROHIT


24.3.17

डा.ध्यानाराम जी ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र की नींव और नीड़ का निर्माण करता हैं ।

वेदांताचार्य संत श्री डा. ध्यानाराम जी महाराज ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र की नींव और नीड़ का निर्माण करता हैं । मानव के सर्वोतोमुखी, उभयपक्षीय उन्नयन के लिए शिक्षा बेहद जरुरी हैं ।

अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ पाली के तत्वावधान में गुरुवार को शाम को राजपुरोहित समाज भवन में आयोजित बैठक में वेदांताचार्य ने कहा कि शिक्षक अपने बहुआयामी पहलुओं से व्यक्ति के अन्तः स्थल में विवेकशीलता एवं ज्ञान की दिव्य ज्योति प्रज्वलित कर अंधकार एवं अज्ञान का नाश करती हैं । इसी उद्देश्य से ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति सन्त श्री तुलछाराम जी महाराज की सत्प्रेरणा से राजपुरोहित समाज का द्वितीय अखिल भारतीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन रखा गया हैं ।
इस अवसर पर समाज के शिक्षकों सहित सैंकड़ो समाज बंधु उपस्थित थे। इससे पूर्व वेदांताचार्य के पाली पहुँचने पर समाजबन्धुओं की और से जोरदार स्वागत किया गया ।

"खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली(जोधपुर) में आयोजित होगा शिक्षक सम्मेलन"
----------------------------------------------
राजपुरोहित समाज का द्वितीय अखिल भारतीय शिक्षक सम्मेलन 12 से 14 मई तक खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली (जोधपुर) में आयोजित होगा ।इस सम्मेलन में समाज के सेवारत और सेवानिवृत शिक्षक - शिक्षिका वृन्द भाग लेंगे । शिविर में भाग लेने के लिए पंजीयन कार्य 28 मार्च से 28 अप्रैल तक होगा ।

News and photo by Shri Yogendra Singh Rajpurohit Pali


डा.ध्यानाराम जी महाराज 24 मार्च को जालोर, आहोर, सायला के प्रवास पर रहेेगे।

वेदांताचार्य श्री डा.ध्यानाराम जी महाराज आज दिनांक 24 मार्च 2017 शुक्रवार  को सुबह 9  बजे से जालोर आहोर सायला तहसीलो के प्रवास  पर रहेगे। 

12 से 14 मई  को श्री  खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली, जोधपुर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज शिक्षक सम्मेलन की सुचना व् पूर्व तैयारियों हेतु मार्गदर्शन देंगे एवं 16 मई से 19 मई तक जालोर संस्कार शिविर की पूर्व तैयारी की जानकारी भी देगे

24 को प्रात: 8:30 रेवतडा,
9:15 सायला,
10:15 साकरणा ,
11 बजे ऊण,
11:30 भागली पुरोहितान्,
12:15 छिपरवाड़ा ,
1:15 चवरछा ,
2 बजे थावला ,
3:30 आहोर ,
4:30 शंखवाली ,
6 बजे ओडवाडा ,
6:30 रायथल

निवेदक-
अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ,          मोदरान जालोर राजस्थान

Agar aap bhi Rajpurohit Samaj ki koi news Ham Tak pahunchana chahte hai to Hame WhatsApp Kar Rahe Hamara WhatsApp number hai 9286464 911 (sawai.agra )


23.3.17

राजपुरोहित युवा प्रतिभा को जयपुर में सम्मानित किया गया









राजपुरोहित युवा प्रतिभा सम्मान एवं होली स्नेह मिलन समारोह 2017

जयपुर
अंनन्तश्रीविभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री तुलसाराम जी महाराज की सत्प्रेरणा और वेदांताचार्य पूज्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज  के पावन सानिध्य में अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ जयपुर के तत्वावधान में राजधानी महानगर जयपुर में दिनांक 21 मार्च 2017 को जयपुर में निवास/प्रवास कर रहे राजपुरोहित परिवारों/युवाओं के लिए राजपुरोहित युवा प्रतिभा सम्मान एवं होली स्नेह मिलन मिलन समारोह 2017 आयोजित किया गया । जिसमे से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लगभग 100 प्रतिभाओं को सम्मान समारोह में आत्मीय एवं गरिमापूर्ण के साथ सम्मानित किया गया। इन में 60 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी बोर्ड क्लास में  शत-प्रतिशत अंक पाए हैं।  इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह स्थान - राजस्थान ब्राह्मण महासभा भवन  S-1 सेक्टर-4 विध्याधर नगर जयपुर

वेदांताचार्य पूज्य गुरुदेव डॉ ध्याना रामजी महाराज के पावन सानिध्य में राजपुरोहित समाज जयपुर का भव्य होली स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ । कार्य की सफलता के लिए राजपुरोहित समाज जयपुर को बधाई और आभार..... सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Agar aap Rajpurohit Samaj ki news Hum Tak pahunchana Chahte hai to ap photo ke sath news WhatsApp Kare Hamara WhatsApp number hai 9286 464 911 sawai singh Rajpurohit


News by
     श्री नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित
9587397550
7976009810


21.3.17

डा.ध्यानाराम जी महाराज 22 मार्च को बीकानेर पधार रहे

वेदांताचार्य डा.ध्यानाराम जी महाराज दिनांक 22 मार्च 2017 बुधवार को सांय 6 बजे बीकानेर पधार रहे हैं ।

                   सन्त श्री मई माह में आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मेलन एवं संस्कार शिविर एवं अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेव सघं की गतिविधि पर विचार विमर्श करेगें।

         समाज के समस्त प्रबुद्ध वरिष्ट एवं युवाओं और आप सभी से निवेदन हैं कि 22 मार्च  बुधवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में   पधारे। आगुंतक महानुभावों की सुविधा के लिए मिटिंग दो जगह रखी गयी है।
सभा स्थल:------
1}   सायं 6 से 7 बजे राजपुरोहित सभा भवन हनुमान हत्था बीकानेर।
2}. एवं रात्रि 8 से 10 बजे खेतेश्वर मंदिर , बीकानेर

निवेदक-🙏
अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ, बीकानेर 🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


20.3.17

वलसाड मे राजपुरोहित समाज द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन

दिनांक 19 मार्च को गुजरात, वलसाड मे राजपुरोहित समाज द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री चुन्नीलाल जी चाडवास ज़िलाध्यक्ष कोंग्रेस कमेटी पाली विशिष्ठ अतिथि श्रीमति गरीमा जी राजपुरोहित प्रधान सिवाना श्री भीम सिंह जी नगर सेवक बारदोलि गुजरात  श्री भरत सिंह जी पी आई पुलिस दमन श्री विरेंदर सिंह जी पूनायता श्री गोरधन सिंह जी ए पी पी श्री महेंद्र सिंह जी चवर्सा सहीत समाज के कई गणमान्य बंधु उपस्थित थे ।


19.3.17

राजपुरोहित समाज द्वारा अहमदाबाद में भव्य गेर आयोजन



आज 18 मार्च को एस के फार्म राजपथ क्लब के पास एस जी हाइवे अहमदाबाद में  समस्त राजपुरोहित समाज गेर का विशाल आयोजन रखा गया जिसमे शाम 5 बजे से 7 बजे तक गेर का कार्यक्रम हुआ और उनके बाद शाम 7 से रात 10 बजे तक भोजन प्रसादी समस्त राजपुरोहित समाज बन्धुओ ने ग्रहण की।

आज के इस विशाल आयोजन में  राजपुरोहित समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर आज अहमदाबाद नगरी में  एकता की मिसाल कायम रख कर इस भव्य आयोजन को सफल बनाया जिसमे राजपुरोहित समाज के राष्ट्र स्तरीय संगठन ब्रह्मपुत्र सेना  द्वारा समस्त   राजपुरोहित समाज अहमदाबाद वासियो को बहुत बहुत बधाई के साथ जिस राजपुरोहित समाज बंधुओ से तन,मन,के साथ धन का भी सहयोग किया उन सभी समाज बंधुओ को बहुत बहुत आभार के साथ आप सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए हम सभी भगवान श्री खेतेश्वर दाता से प्राथना करते है आपके आंगन में हर ख़ुशी मिले और व्यपार में उन्नति हो जिससे आप और ऐसे बड़े राजपुरोहित समाज के सामाजिक आयोजनों में भागीदार बने और समस्त राजपुरोहित समाज को गोरवन्तित करे ।

🙏🏼  जय श्री खेतेश्वर
   एक बनो नेक बनो
News by
🙏🏼 प्रवीण सिंह राजपुरोहित मांडल पाली
राष्ट्रिय महासचिव ब्रह्मपुत्र सेना
🙏🏼 ब्रह्मपुत्र सेना मुख्यायल सिवाना


18.3.17

बालोतरा की प्रज्ञा राजपुरोहित इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित



बालोतरा
बालिका आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय की 2 छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के प्रचार प्रमुख कन्हैयालाल जांगिड़ ने बताया कि छात्रा प्रज्ञा राजगुरु राजपुरोहित, एव विमला पालीवाल का विज्ञान गणित विषय में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन किया गया।

दोनों छात्राओं को 5-5 हजार रुपए की राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा


17.3.17

Indian Junior Premier League me Ravinder Singh Rajpurohit Chaynit Huye.


राजपुरोहित समाज वलसाड द्वारा भव्य होली स्नेह मिलन सांस्कृतिक कार्यक्रम गैर

🙏हादिॅक निमंत्रण 🙏
राजपुरोहित समाज वलसाड द्वारा भव्य होली स्नेह मिलन सांस्कृतिक कार्यक्रम गैर व स्नेह भोज का आयोजन दिनांक 19-3-2017 रविवार 3 बजे से 11 बजे तक रखा है आप सभी समाज बन्धुओ से निवेदन है कि आप इस समारोह मे पधार कर राजपुरोहित समाज वलसाड के समाज बन्धुओ का गौरव बढ़ाए जोधपुर से कलाकारों की टीम द्वारा प्रस्तुती दि जाएगी
स्थान : पुरोहित् सांस्कृतिक होल पारनेरा रोड वलसाड मोः 9824313002


16.3.17

नरेश राजपुरोहित बने मध्यप्रदेश गोपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड के डायरेक्टर बने

धार। म.प्र. गोपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड भोपाल की प्रदेश कार्यपरिषद् में भाजपा म.प्र. किसानमोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व गोपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड धार के जिला उपाध्यक्ष नरेश राजपुरोहित की डायरेक्टर पद पर नियुक्ति होने से धार ही नही सम्पूर्ण प्रदेश के गौ भक्तो में हर्ष व्याप्त है। वहीं म.प्र गौरक्षा संगठन के धार जिला संगठन में म.प्र. यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के राजपाल ओमप्रकाश कोहली की अनुशंसा पर बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वर महामण्डलेश्वरी द्वारा एवं बोर्ड उपाध्यक्ष संतोष जोशी जी ओर राजपुरोहित समाज द्वारा नियुक्ति करने पर हृदय से सभी का आभार व्यक्त किया है।

इस नियुक्ति पर म.प्र. गौरक्षा संगठन के सरक्षक नरसिंह दास मंहत पिपलदागढ़ी आश्रम, संगठन के जिला अध्यक्ष अशोकसिंह रघवंशी, उपाध्यक्ष रामचन्द्रमारू, महामंत्री जगदीश जाट मनासा, भगवान खंडेलवाल अमझेरा, जगदीश जौहरी जेडी मनावर, गोपाल सोलंकी पिपलदागढ़ी,मदनसिंह,नरपत सिंह,   पंचमुखी, नंदराम टॉक धार, सत्यनारायण जोशी धार, देवेन्द्र सोनेने ऐडव्होकेट धार, महेन्द्र कुमार गुप्ता निम्बोल, शैलेष पँवार लोहारी, गोपाल सिंह, मनोहरसिह,  वरदीचन्द्र नलावदा, मनोहरलाल कुमावत बरमंडल, भरतलाल खन्ना राजोद, रतनसिंह नागदा, शंकरलाल डुंगाजीदसाई, सहित जिले भर की समस्त पंजीकृत गौशालाओं के पादाधिकारियों ने राजपुरोहित के उज्जवल भविष्य कीकामना करते हुए हार्दिक बधाई दी गई। उक्त जानकारी जिला मिडीया प्रभारी मनोज चौहान बिडवाल द्वारा दी गई


श्रीसोनाणा खेतलाजी जुनी धाम का भव्य विशाल मेला नारायणसा राजपुरोहित सोनाणा द्वारा आयोजित होने जा रहा है

                 भाव भरा हार्दिक आमंत्रण

🙏🏻समस्त राजपुरोहित बंधुऔ को " जय रघुनाथ जी सा " " जय ब्रह्मा जी री"🙏🏻
समस्त स्व जातीय बंधुऔ। आप सभी को आमन्त्रित करते हुए अत्यंत हर्ष, खुशी  हो रही है। कि

हर साल की भाती इस वर्ष 2017 का श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम सोनाणा का भव्य विशाल लक्की मेला नारायणसा राजपुरोहित परिवार सोनाणा द्वारा आयोजित होने जा रहा है। राजस्थान के इस ऐतिहासिक विशाल मेले पर आप सभी मित्रो व परिवार सहित पधारकर श्री सोनाणा खेतलाजी एवं गुरु महाराज के दर्शन कर मेले की शोभा बढावे ।

           पावन गुरु सानिध्यता
श्री श्री 1008 श्री तुलसाराम जी महाराज गादीपति आसोतरा
श्री श्री 1008 श्री बालक दास जी महाराज
ऊनदरा फाटा

           कार्यक्रम
27 मार्च 2017 शाम 4 बजे सन्त समागम स्वागत
शाम 7 बजे से भव्य भजन संध्या
28 मार्च 2017 सुबह 7 से 10 बजे स्नेह मिलन सभा
सुबह 10 से 1 बजे भव्य वरघोड़ा (चांदी के विशाल विजय रथ के साथ हाथी,घोड़े,ऊट,बेलगाड़ी,नोपत,नगाड़े के साथ)

                   महाप्रसाद
27 मार्च : सुबह 10 से देर रात आपके आने तक
28 मार्च : सुबह 10 से शाम 5 बजे तक।

👉🏻 राजस्थान के पाली जिले कि देसुरी तहसील मे।  अरावली की गोद मे देसुरी से 5 किमी। फालना से 40 किमी। पाली से 70 किमी। रानी,नाड़ोल,सादड़ी व गोमती चौराहे से मात्र 20 किमी दुर। श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम भव्य चमत्कारी देव खेतलाजी महाराज ( भेरूजी) विराजमान है। जो 36 कोम के कुल देवता माने जाते है।

             भव्य विशाल प्राकृतिक नाग व परिक्रमा
पुरे भारत वर्ष मे विख्यात है। 👉 हर वर्ष 1 से 2 लाख भक्त इस मेले मे आते है। राजस्थान के कई जिलो से भक्तगण सघं लेकर भीषण गर्मी मे भी लोटते लोटते आते है तथा चेन्नई व बेंगलुरु से भक्तगण साईकिल व पैदल यात्रा कर मेले मे पधारते है।

      यह मेला हर साल आयोजित किया जाता है।
इस वर्ष पहली बार सम्पूर्ण मेले का आयोजन
नारायणसा राजपुरोहित परिवार सोनाणा के सान्निध्य मे आयोजित किया जा रहा है।

                        विशेष आग्रह
🙏🏻🙏🏻आप सभी आदरणीय राजपुरोहित समाज बंधुऔ से निवेदन है कि इस आमंत्रण को समक्ष रूबरू मिले तुल्य स्वीकार कर जरूर जरूर पधारे।🙏🏻🙏🏻

    निमंत्रक
मुकेश सिंह पुत्र श्री स्व, प्रतापसिंह जी 
( पोत्र श्री स्व, ठाकुर साहब अजित सिंह जी )
नारायणसा राजपुरोहित परिवार
नि: सोनाणा  त: देसुरी जिला पाली
राजस्थान


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (26) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (157) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (459) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1058) Rajpurohit Samaj (191) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (110) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (36) जयंती (3) जयंती विशेष (43) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (41) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (96) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना