न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

23.4.13

SHRI KHETESHAWAR JAYANTI 2013 BHAVYA SHOBHA YATRA SAMPAN



राजपुरोहित समाज के आराध्य देव ब्रह्मऋषि संत श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर(खेतारामजी) महाराज 101 वीं जयंती पर जोधपुर शहर में विशाल शोभायात्रा निकाल कर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई! इस भव्य शोभायात्रा में समाज बंधुओं और सुगना फाउंडेशन मेघालासिया तथा अन्य संस्थाओं ने स्वागत किया! शोभायात्रा का समापन समाज बंधुओं के सामूहिक प्रसादी ग्रहण के साथ हुआ!


राजपुरोहित समाज ने शुक्रवार को श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज की जयंती पर 12 वीं रोड़ चौराहे स्थित खेतेश्वर मार्ग से सुबह 11:15 बजे रैली निकाली! यह रैली सरदारपुरा, 5वीं रोड पर सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिया के सरंक्षक ठा.श्री सुजन सिंह ,ठा.श्री भवर सिंह, श्री विरम सिंह राजपुरोहित ने गुरुदेव गादीपति श्री 1008 श्री तुलछा राम जी महाराज का भव्य स्वागत, अभिनन्दन भी किया इस अवसर पर हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट के अध्यक्ष श्री हीर सिंह ने समाज बंधुओं का स्वागत किया फिर रैली शनिश्चरजी का थान, जालोरी गेट पहुंची! यहां से प्राचीन शहर में प्रवेश किया! सिरे बाजार होते हुए यह दोपहर बाद यह रैली रेलवे स्टेशन से सरदारपुरा स्थित समाज के छात्रावास पर पहुंचकर संपन्न हुई।



संत खेतेश्वर की जयंती पर निकली शोभा यात्रा जोधपुर। संत खेतेश्वर ऐसे संत थे, जिन्होंने हिंसा का विरोध किया। राजपुरोहित समाज को एकजुटता में बांधा। सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए पहल की। सोमवार को उनकी 101वीं जयंती पर निकली विशाल शोभायात्रा में शहर का इन्हीं रूपों से साक्षात्कार हुआ। बाल्यावस्था में दिए गए संदेशों, शादी के वक्त ब्रह्मचर्य के लिए युवती को बहन बनाना। बकरे की बलि को रुकवाना। ट्रेन रुकवाकर संत महिमा बताना यह सब झांकियों में था। इस यात्रा की अगुवाई ब्रह्मचर्य ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठ के पीठाधिपति संत तुलछाराम महाराज ने की। शोभायात्रा12वीं रोड से प्रारंभ हुई।जालोरीगेट होते हुए खाड़ाफलसा, आडा बाजार एवं त्रिपोलिया चौराहे से नई सड़क, सोजतीगेट होते हुए 




पचरंगी साफे से अटा शहर

सहरिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा
शोभायात्रा के मार्ग में कई जगह बारां जिले से आई सहरिया नृतकों की टोली लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। एक ओर पंजाबी ढोल पर नाचते लोग दूसरी और रंगों से सरोबार सहरियां कलाकारों के नृत्य की प्रस्तुति से लोगों का लोगों ने खूब आनंद लिया।


 सुगना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री उम्मेंद सिंह राजपुरोहित मेघालासिया ने बताया की :- शोभायात्रा में खेतेश्वर महाराज की सवारी के साथ ही कारों एवं ट्रैक्टर ट्राली पर भगवान श्री राम, श्री हनुमान, लोक देवता श्री बाबा रामदेव, श्री शिव पार्वती, श्री राधा कृष्ण , श्री गणेश,मां दुर्गा सहित विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र थी! शोभायात्रा में वतन के लिए प्राण निछावर करने वाले शहीद भगतसिंह,राजगुरु व चंद्रशेखर आजाद की फांसी वाली झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही थी!


खेतेश्वर जयंती पर निकली शोभायात्रा का मार्ग में कई जगह सामाजिक, व्यापारिक एवं अन्य संस्थाओं ने स्वागत किया।इसमें राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ कीओर से स्वागत किया गया। इसमें महिला अध्यक्ष रमा ओझा, इंद्रा राजपुरोहित, मंजू कल्ला, प्रेमलता गौड़, महासभा के जिलाध्यक्ष कमल जोशी,पवन आसोपा व जगतनारायण जोशी सहित अनेक लोग शामिल हुए। मार्ग में मुस्लिम समुदायके लोगों ने भी स्वागत कर सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया।


Baal Sannyaasi  

सुगना फाउंडेशन मेघालासिया के कार्यकर्ता 
सुगना फाउंडेशन के कार्यकर्ता ओम सिंह 

सुगना फाउंडेशन मेघालासिया के कार्यकर्ता में डॉ.सज्जन सिंह ,डॉ.राजेश आरोड़ा, एस पी सिंह , सुखदेव सिंह, भीम सिंह, मोती सिंह ,डॉ. मदन प्रताप सिंह, उगम सिंह, भरत सिंह ,येस सिंह ,पद्म सिंह,ओम सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे!


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

22.4.13

SHRI 1008 KHESHWAR JAYNTI KI SABHI KO TAHE DIL SE BAHOT 2 SUBHKAMNAYE

श्री खेतेश्वर जयंती पर शोभायात्रा आज

     राजपुरोहित समाज के आराध्यदेव श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। जयंती महोत्सव के संयोजक प्रेमसिंह बड़ली ने बताया कि शोभायात्रा 12 वीं रोड स्थित रावण का चबूतरा से प्रारंभ होगी। इसमें समाज के संत एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। शोभायात्रा यहां से रवाना होकर पांचवीं रोड, जालोरीगेट, सरे बाजार होकर नई सड़क व सोजतीगेट होते हुए सरदारपुरा नौवीं रोड पहुंचकर विसर्जित होगी।

 श्रीखेतेश्वर जन्मोत्सव पर करेंगे रक्तदान 
बालोतरात्न राजपुरोहित समाज के आराध्यदेव श्री खेतेश्वर महाराज के १०१ वें जन्म कल्याण महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को बालोतरा राजपुरोहित युवा जागृति मंच की ओर से १०१ युवा रक्तदान करेंगे। मंच के अध्यक्ष पुखराजसिंह सिंहा ने बताया कि शिविर का आयोजन स्थानीय खेतेश्वर भवन में किया जाएगा। अध्यक्ष सिंहा ने बताया कि शिविर के दौरान ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज व महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज का सानिध्य मिलेगा। कार्यक्रम के संदर्भ में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संरक्षक मंडल के सदस्य जेठूसिंह कानोडिय़ा, उपाध्यक्ष पारसमल मनणा, महामंत्री भवानीसिंह तिरसींगड़ी सहित कार्यकर्ताओं ने आसपास के विभिन्न गांवों का दौरा कर समाज बंधुओं को कार्यक्रम में भाग लेने का न्यौता दिया।
न्यूज़ By :- bhaskar.com 

ब्रह्माऋषि संत श्री 1008 श्री खेतारामजी महाराज के 101 जन्मकल्याण महोत्सव पर गुरुवर के चरणो मे शत शत नमन.......Sawai Singh Rajpurohit आगरा (सदस्य) 
Sugana Foundation-Meghlasiya जोधपुर
आपका साथ और हमारा प्रयास


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

19.4.13

पातलीसर पुरोहितान का परिचय एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

1 पातलीसर पुरोहितान का परिचय एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि = सरदारशहर के आंचल में बसा यह पौराणिक गांव बहुत पुराना है। ग्रामीणो के अनुसार यह गांव विक्रम संवत 1720 मेँ राजपुरोहितौ द्वारा बसाया गया। जो आज भी अपने प्राचीन स्वरूप के साथ आधुनिक अधिवासो के साथ बसा हुआ है। गांव मेँ लगभग सौ वर्ष पुराना ठाकुर जी (राधा-कृष्णा) का मन्दिर है। जो आज भी ग्राम वासियो को सभ्य रखता है। और इस गांव मेँ हरीराम जी का मन्दिर भी बहुत पुराना है जिसका भाद्रपद शुक्ल पंञ्चम को हर वर्ष मेले का आयोजन होता है।

2. जलवायु = किसी भी स्थान के विकास में जलवायु का महत्वपूर्ण योगदान होता है। पातलीसर पुरोहितान मेँ जलवायु शुष्क पाई जाती है। गाँव का तापमान गर्मियो मेँ 45 C तक पहुंच जाता है व सर्दियो में कङाके की ठंड पङती है और तापमान हिमांक बिन्दू तक पहूंच जाता है।

3. उच्चावच = यह गांव उच्चावच की दृष्टि से राजस्थान के मरूस्थल मेँ होने के कारण पूर्णरुप से रेगीस्थान व रेतीला है। गांव मेँ ऊंचे2 मिट्टी के टिलो को सामन्य देखा जा सकता है। गांव मे गर्मियो मेँ धुलभरी आंधीया चलने के कारण मिट्टी अपरदन से अनेक स्थालाकृतिया बालुका स्तुप, लोएस प्रदेश आदि बन जाते है । गांव मेँ 2004 को जर्मन योजना के तहत जल का संकट मिट गया और अब धिरे2 गांव मे स्वच्छता का वातावरण बन रहा है।

4. परिस्थिति = आवगमन की दृष्टि से यह गांव पूर्णरुप से सङको से जोङा गया है गांव के मध्य मेँ स्थित चौपाल में माध्यमिक विधालय, डाकघर, शिवालय एवं sopping shops बस स्टेण्ड जिससे सरदारशहर, डूँगरगढ-बीकानेर, रतनगढ आदि शहरो से बसो का आवागमन होता है। इस गांव की प्रशासनिक स्थिति अन्य गांवो से अच्छी है पातलीसर गांव भारत देश के राजस्थान राज्य के चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के मध्य मार्ग पर स्थित है।

5. पातलीसर पुरोहितान का मानव जीवन = यहा का मानव जीवन एकदम सामान्य है। रीति-रिवाज सामान्य व उत्सवो मेँ होली दीपावली रक्षाबन्धन आदि त्यौहार बङे धूमधाम से मनाये जाते है जिसमेँ होली को गीँदङ नृत्य तथा चंग बजाना. व मनोरजंन के लिए नाटको का मंचन किया जाता है। गांव मेँ कुछ लोग पढे लिखे है तथा सेवानिवृत भी है जो अपने बच्चो की पढाई के प्रती जागृति दिखाते हैँ। गांव मेँ पुरुष साक्षरता 60% व महिला 40% है जो कुल साक्षरता 50% पाई जाती है और ग्रामीण वासियो द्वारा समय समय पर आवश्यक चिजो की सरकार से मांग की जाती है। जो पंचायत समितियां अपने स्तर पर कार्य करती है ।


जानकारी भेजने वाले  

अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करे। 
राजपुरोहित युवा मोर्चा पातलीसर पुरोहितान । 
श्री रामचन्द्र राजपुरोहित S/O तोलसिंह राजपुरोहित 
Email- ramchandrarajpurohit10@gmail.com 
Mobile No - 09928685820


        आप भी हमें अपने गांव और अन्य सामाजिक 
गतिविधियों की खबर(न्यूज़) भेज सकते है! 
  हमारा पता है -  sawaisinghraj007@gmail.com
प्रस्तुतकर्ता :- 
सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा {सदस्य}
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर
मोबाइल नo 09286464911

मेरे साथ जुडिए फेसबुक पर  

इस लिंक पर क्लिक करें

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित


राजपुरोहित प्रेरणा एवं सेवा क्लब द्वारा जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में

राजपुरोहित प्रेरणा एवं सेवा क्लब द्वारा जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम की न्यूज़ 


 RPSC द्वारा आयोजित समाज दशा एवं दिशा चिंतन शिविर में विचार रखते लिए समाज के सिरमौर 
श्री दलपत सिंह IPS समाज के शैक्षणिक विकाश के लिए एक छोटा सा प्रयास 


राजपुरोहित प्रेरणा एवं सेवा क्लब द्वारा जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित मंच ! और इस मंच से आज यह निर्णय किया गया कि भविष्य में हम RPSC के कार्यक्रम में जाजम पर बैठकर चिंतन करेंगे !



श्री श्याम राजपुरोहित  कल्यानपुर ने बताया :-  बहुत ही शानदार प्रोग्राम हुआ था. समाज के लगभग सभी बड़े अधिकारी ओर भामाशह वान्हा पधारे ओर स्माज को शिक्षा की ओर अग्रसर करने का आव्हान किया. कड़ी से कड़ी जोड़कर सभी  समाज बंधुओ को समाज को शिक्षित करने के प्रयास करने का आव्हान किया. और भारतीय श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंग जी ने समाज के प्रतिभावान स्टूडेंट्स को देहली मे ई.आ.स. की तैयारी करने पर होने वेल खर्च का भुगतान अपनी तरफ़ से करने की घोषणा की. दत्ता श्री एसए समाज सेवियो को दिन दूनी ओर रत चौगुनी तरक्की देवे ऐसी मेरी प्रार्थना है !

न्यूज़ और फोटो भेजने वाले 
श्री श्याम राजपुरोहित  कल्यानपुर  
9649207016, 9549207016 ,
9462207016

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

16.4.13

श्रीखेतेश्वर शिक्षा प्रसार समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह 2013


Shri Kheteshwar Shiksa Prasar Samit


आप सभी सादर आमंत्रित हैं!

आप को सूचित करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है कि श्री खेतेश्वरशिक्षा प्रसार समिति दिनाक 28/04/2013 को प्रतिभा सम्मान समारोह 2013 का आयोजन किया रहा है जिसमे ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर अनंत विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्मचार्य श्री 1008 श्री तुलसारामजी महाराज और श्री 1008 निर्मलदस जी महाराज जी के पावन सानिध्य मे होगा ! सभी जरुर पधार ....सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर

पूरी न्यूज़ इस लिंक पर पढ़े 

विशेष नोट :-  कॉपी पेस्ट ना करे

News By :- Man Singh Rajpurohit 


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Jointhis site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

एक शाम संत श्री खेतेश्वर दाता के नाम


आप को सूचित करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है कि एक शाम संत श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर (खेतारामजी) महाराज के नाम  भजनसध्या दिनाक 20/04/2013 को मे एक विशाल भजनसध्या का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में प्रकाश माली एंड द्रारा किया जायेगा तथा भजनो कि प्रस्तुती किये जायेगे सभी पधार कर अपने जीवन को सफल बनावे और इस महान दिन का आनंद ले...सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर 

आप सभी सादर आमंत्रित हैं!

 अधिक जानकारी के लिए:/ न्यूज:-
Shri  S.P.Singh Rajpurohit  
09358114058


दि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

14.4.13

पाली में श्री खेतेश्वर राजपुरोहित समाज भवन का लोकापर्ण किया गया !


संत श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर (खेतारामजी) महाराज के परम शिष्य गादीपति श्री श्री 1008 श्री तुलसारामजी महाराज के कर कमलो दुवारा ठाकुरला (पाली) में नवनिर्मित श्री खेतेश्वर राजपुरोहित समाज भवन का लोकापर्ण/ उद्घाटन कल शनिवार १३ अप्रैल २०१३ किया गया ! इस कार्यक्रम की शोभा बढावे राजपुरोहित समाज के हजारो बन्धुओ ने भाग लिया और महाप्रसादी की गई..न्यूज़ by  :S P Singh Rajpurohit
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर.


कार्यक्रम की शोभा बढावे समाज बंधू  . 


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

12.4.13

प्रदीप राजपुरोहित को भारत ज्योति 2013 पुरस्कार से समानित किया गया

अंतर्राष्ट्रीय इंतेरग्रिटी शांति और मैत्री सोसायटी (भारत सरकार के तहत)
 अपने उत्कृष्ट सेवाओं की गतिविधियों के समाज इंते चुने हुए क्षेत्र में मान्यता "भारत ज्योति 2013 पुरस्कार". प्रदीप राजपुरोहित विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश): प्रस्तुत करने के लिए.
 एसआरआई एम.वी. द्वारा प्रस्तुत (पूर्व प्लानिंग के लिए राज्य के लिए माननीय केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार) राजशेकरण और विधान परिषद के सदस्य कर्नाटक सरकार. शुक्रवार को बंगलौर में 29 मार्च.
भारत की फ्रिस्ट युवा राजपुरोहित आदमी रेसिवे "भारथ पुरस्कार 2013 ज्योति"
सरकार द्वारा भारत का.विजयवाड़ा और कई आंध्र प्रदेश क्षेत्र में सामाजिक फ़ीएल्स सेरविसेस.


प्रदीप राजपुरोहित को भारत ज्योति 2013 पुरस्कार से समानित किया गया 

   यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

10.4.13

एक शाम मा चामुण्डा रे नाम


आप को सूचित करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है कि हर वर्ष कि भाति इस वर्ष दिनाक 11/04/2013 को ग्राम मुम्बारी मे एक विशाल भजनसध्या का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम आदरणीय गुरुवर श्री श्री 108 सोमानन्दजी महाराज (सोमेश्वर महादेव मठ) एव श्री श्री 1008 श्री राजुरामजी महाराज (पीपलीया मठ आसोतका संचालन राजपुरोहित शिक्षा समिति मुम्बारी के सचिव चेतन राजपुरोहित द्रारा किया जायेगा तथा भजनो कि प्रस्तुती हुकमसिह एव मोती राजपुरोहित द्रारा दी जायेगी



 अधिक जानकारी के लिए:/ न्यूज:-
बालूसिह एच राजपुरोहि
9982871008,9413981008


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

9.4.13

वडोदरा गुजरात मे संत श्री खेतेश्वर चौक के लोकापर्ण में उमड़े लोग....सुगना फाउंडेशन

वडोदरा गुजरात मे संत श्री खेतेश्वर चौक के लोकापर्ण में उमड़े लोग गादीपति श्री 1008 श्री तुलछा राम जी महाराज जी के कर कमलो से किया गया! इस कार्यक्रम का आयोजन राजपुरोहित समाज ओर राजपुरोहित नवयुवक मंडल बरोडा द्वारा किया गया कार्यक्रम मे मोजूद समाज बन्धुओ ने गुरुदेव गादीपति श्री 1008 श्री तुलछा राम जी महाराज का भव्य स्वागत किया और शोभा यात्रा भी निकली ओर उसके बाद पधारे हुए समाज बन्धुओ का   महनुभव का मलया पहना के स्वागत किया!



Photo By PeerSingh Rajpurohit
 Rajpurohit Darpan . 09016453961

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित


श्री खेतेश्वर महाराज 101 जन्ममहोत्सव के उपलक्ष्य में जोधपुर में विशाल रैली ...सुगना फाऊंडेशन

                                              आप सभी सादर आमंत्रित हैं!
आप को यह सूचित करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है ब्रह्मवतार संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज 101 जन्म  महोत्सव 2013 के उपलक्ष्य में जोधपुर मे 22 अप्रेल 2013 को दाता के जन्म दिवस पर श्री खेतेश्वर जयन्ति का आयोजन किया गया है जिसका प्रसार अभियान खेतेश्वर रथ के साथ चल रहा जिसमे 100 से ज्यादा झांकिया आयेगे जो ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर अनंत विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्मचार्य श्री तुलसारामजी महाराज के पावन सानिध्य मे निकाली जायेगी जिसमे आप सभी पधार कर अपने जीवन को सफल बनावे और इस महान दिन का आनंद ले.... सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिय जोधपुर आयोजक श्रीखेतेश्वर जयन्ति आयोजन समिती जोधपुर

 अपील

सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
और
राजपुरोहित हेलथ केयर सिस्टम-आगरा 


by
Miss Santosh Rajpurohit
(President)
Sugana Foundation-Meghlasiya
E -mail: Suganafoundation@gmail.com
*************

S P Singh ( Umead Singh) Siya, AGRA
(Vice President )
Contecnt -09837005816, 09837569924
Email: sp9837005816@gmail.com


अधिक जानकारी के लिए 
Sawai Singh Rajpurohit 
Mob No.09286464911
Ya
http://www.facebook.com/rajpurohitpage

ब्रह्मवतार संत श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज का संक्षिप परिचय


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

7.4.13

श्री खेतेश्वर राजपुरोहित समाज भवन का लोकापर्ण



आप को यह सूचित करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है ब्रह्मवतार संत श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर (खेतारामजी) महाराज के परम शिष्य गादीपति श्री श्री 1008 श्री तुलसारामजी महाराज  के कर कमलो दुवारा नवनिर्मित श्री खेतेश्वर राजपुरोहित समाज भवन का लोकापर्ण/ उद्घाटन शनिवार १३ अप्रैल २०१३ होना है आप सभी पधार कर इस को सफल बनावे और प्रवचन और महाप्रशादी का लाभ ले कार्यक्रम की शोभा बढावे और इस महान दिन का आनंद ले....अपील सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर

कार्यक्रम के विषय में ओर अधिक जानकारी के लिए 


राजपुरोहित समाज की राजनैतिक,सांस्कर्तिक और जन-जन तक अपनी सामाजिक आवाज पहुचाने वाली वेबसाईट  राजपुरोहित समाज की हर न्यूज़ के लिए आज ही इस http://m.facebook.com/rajpurohitpage पेज
 or  
राजपुरोहित समाज ब्लॉग से जुड़िये ..   
हमारा ई-मेल पता है :- sawaisinghraj007@gmail.com
मोब.न.:- 09286464911 
आप भी भेज सकते हैं समाज में होने वाले प्रोग्रामों की जानकारी या उनके फोटोग्राफस एवं सूचना
प्रस्तुतकर्ता
सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा (सदस्य) 
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर



यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

श्री ब्रह्मधाम आसोतरा में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़


आज श्री ब्रह्मधाम आसोतरा में असामाजिक तत्वों ने मंदिर के चोकीदार के सर पर जानलेवा वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मंदिर परिसर में अभद्र भासा का प्रयोग करते हुए तोड़फोड़ की , जिसके विरोध मैं अभी हजारो ब्राह्मण बंधू मंदिर मैं विरोध प्रदर्शन कर रहे है!


मारपीट की घटना ने पकड़ा तूल,स्टेट हाईवे दो घंटे रहा बंद
ब्रह्मधाम के चौकीदार के साथ यात्रियों ने की मारपीट,हालात काबू में,जाब्ता तैनात
बालोतरा।
राजपुरोहित समाज के प्रमुख धर्मिक स्थल ब्रह्मधाम आसोतरा में दर्शन के लिए मध्यप्रदेश के जाबुआ से आए जैन तीर्थ यात्रा संघ के यात्रियों ने मंदिर के चौकीदार के साथ मारपीट की ओर मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया। आसोतरा ब्रह्मधाम मंदिर में हुई इस घटना के विरोध में आक्रोशित राजपुरोहित समाज के लोग इकठ्ठा हो गये ओर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया जिससे माहौल बिगड् गया ओर मारपीट की घटना के आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग पर देर शाम तक अड़े रहे। मध्यप्रदेश से दर्शन के लिए यात्रियों के संघ ने दर्शन करने के लिए अंदर जाते वक्त किसी बात को लेकर चौकीदार से कहासुनी हो गई जिससे चौकीदार से मारपीट करनी शुरू कर दी। इस घटना की खबर आस पास के समाज के लोगो तक आग की तरह फैल गई ओर वे मंदिर के जमा हो गये आक्रोशित लोगो ने मंदिर के बाहर स्टेट हाईवे को जाम कर विरोध जताया। पुलिस घटना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची जिसमें राजपुरोहित समाज व ट्रस्टीयों में रोष व्याप्त था। मामले की गंभीर स्थिति को देखकर पुलिस थाना बालोतरा,समदड़ी,सिवाना,पचपदरा,क­ल्याणपुर,बायतू,मंडली से जाब्ते को बुलाकर मौके पर तैनात कर स्थिति को काबू में किया। देर शाम तक समझाईश का दौर चलता रहा मामले में समझाईश करने के लिए उपखंड़ अधिकारी कमलेश आबूसरिया, अपर पुलिस अधिक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा,पुलिस उपअधिक्षक रामेश्वरलाल मीणा,पुलिस थानाधिकारी कैलाशचंद मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संघ पति,व दो अन्य लोगो को हिरासत में लिया। देर शाम दूसरे पक्ष के जैन समाज के लोग भी मामले को सुलझाने की समझाईश को लेकर हुल्लास बाफन,महेन्द्र चौपड़ा,चंद्रशेखर,उत्तम मेहता सहित समाज के कई लोग ब्रह्मधाम पहुंचे। राजपुरोहित समाज के महामंत्री भंवरसिंह कनाना,गिरधारीसिंह राजपुरोहित,शंकर­ङ्क्षसह बिस्सु,राधाकिशन राजपुरोहित,प्रभुङ्क्षसह पीलवा,बाबूसिंह पटवारी,घनश्यामङ­्क्षसह बरना,उत्तमङ्क्षसह राजपुरोहित माजीवाला सरंपच कुंपाराम पंवार,सहित कई ट्रस्टी व समाज के लोग समझाईश के लिए देर शाम तक मंदिर परिसर के बाहर जमा थे। इस मामले को देर रात तक समझार्दश का दौर जारी था।

स्टेट हाईवे पर लगा लंबा जाम--
घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने हार्सवे पर जाम लगा दिया जिससे दोनो तरफ लंबा जाम हो गया,ओर लोग अपनी मांगो को लेकर अड़े रहे।
उपद्रवी युवकों ने कार को लगाई आग-
उपद्रवीयो ने एक कार को आग के हवाले कर दिया ओर प्रशासन व ट्रस्ट के पदाधिकारियों की अपील के बाद भी मामला देर रात तक तनाव
पूर्ण स्थिति में प्रशासन द्वारा लोागो को संयम बरतने की अपील की

श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में ये हंगामा पार्किंग को लेकर हुआ था ये असामाजिक तत्त्व मध्य प्रदेश के किसी उची पोस्ट वाले नेता के आदमी है और पुलिस पर दबाव दे रहे है! मारपीट की घटना ने पकड़ा तूल,स्टेट हाईवे दो घंटे रहा बंद ,हालात काबू में,जाब्ता तैनात बालोतरा।

ये जानकारी श्री किशोर सिंह जी असाडा ने दी 

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

5.4.13

भारतवर्ष में पहचान है राजपुरोहित समाज की : डा. कल्ला


बीकानेर अब तक। ब्रह्मास्त्र सेवादल संगठन का होली स्नेहमिलन व सम्मान समारोह का आयोजन हनुमान हत्था स्थित राजपुरोहित सभा भवन में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. बी.डी.कल्ला के आतिथ्य में समारोह सम्पन्न हुआ। समाज की शोभा यात्रा में योगदान करने वालों का सम्मान हुआ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार कल्ला ने अपने उदबोधन में कहा कि राजपुरोहित समाज को पूरे भारतवर्ष में पहचान है और इस समाज के व्यक्ति हर क्षेत्र में अग्रणी है और युवा वर्ग अपने रचनात्मक कार्य जारी रखें जिससे समाज की पहचान बने। ब्रह्मास्त्र के अध्यक्ष बंसराज सिंह ने कहा कि यह संगठन का पहला प्रयास है और संगठन समय-समय पर ऐसी गतिविधियां चलाता रहेगा। संगठन के संस्थापक गणपतसिंह रासीसर ने कहा कि ब्रह्मास्त्र संगठन समाज के अग्रणी युवा वर्ग का युवा शक्ति अगर चाहे तो समाज की अनेक बुराइयां और इसमें व्याप्त कुरीतियां त्यागने का कदम युवा वर्ग ही उठा सकता है। पार्षद उम्मेदसिंह राजपुरोहित ने संगठन को धन्यवाद देकर आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करने को कहा। प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम में पूर्व पार्षद गोकुल जोशी, युधिष्ठर सिंह भाटी, बाबूसिंह खेड़ी, शिवदानसिंह, आसुसिंह देसलसर, किशोर राजपुरोहित आदि ने भी विचार रखे। समारोह में ओमसिंह राजपुरोहित, पार्षद प्रवीण सिंह, हरिसिंह उटाम्बर, संदीप सिंह देसलसर, ओमसिंह खेड़ी, रमेश देसलसर, कुलदीपसिंह, हरिसिंह रासीसर, श्रवण सिंह देसलसर, रविराज सिंह हिंसादेसर, मनोज रासीसर, शैतानसिंह देसलसर आदि शामिल थे।
ब्रह्मास्त्र सेवादल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह व् स्नेह मिलन समारोह में ब्रह्मास्त्र सेवादल के पधाधिकारी राजपुरोहित युवा विकास मंडल के अध्यक्ष ओम सिंह देसलसर को स्मर्ति चिह्न भेट करते एव धन्यवाद देते 

दैनिक भास्कर 02/03/2013
ब्रह्मास्त्र सेवादल का एक ब्रहम सेवक सेवा करता हुआ 

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

4.4.13

कर्मो कि गती न्यारी – न्यारी


एक माता के पुत्र चार, चारो कि करणी न्यारी-2 ।

पहलो देश कि रक्षा मे,दुजोडो मा-बाप कि सेवा मे ,

तीजोडो भूखो मरे भिखारी फुट-पातो पे,

चोथोडो दिल्ली राज करे भ्रष्टाचारी खातो पे,

पहलो नौजवान है तो दूजूडो गिरधारी ,

तीजोडो भिखारी है तो चौथो भ्रष्टाचारी ।

एक माता के पुत्र चार, चारो कि करणी न्यारी-2 ।

पहलो बलिदान सोचे, दूजूडो परिवार री,

तीजोडो रोटी कि सोचे , चौथो भ्रष्टाचार के बारे मे ।

पहलो देश के हित मे ,दूजो परिवार के .

तीजो कर्मो के हित मे ,चौथो भ्रष्टाचार के विषय मे ।

पहले को उमग है पाक को सुलानी कि , दुजे को उमग है जिम्मेदारी निभाने कि,

तीजे को उमग अपना हाल बताने कि,चौथे को उमग है बदनाम कराने/हमे निशा दिखाने कि.

ईमानदार भारत को फिर से भ्रष्ट बनाने कि,

आजाद भारत को फिर से गुलाम बनाने कि,

सरकार बनाकर स्वीच बैक चलाने कि

प्यार तो सब करते है मगर उमग है मनमोहन को बलात्कार करवाने की,

मनमोहन सरकार ने ठान रखी है गौ हत्या करवाने की,

मायावती को पैसे देकर गौ कटर खुलवाने की,

ठान रखी है मनमोहन ने गौ वंश मिटाने की,

सोनिया का गुलाम बनकर देश को मिटाने की,

आजाद भारत को फिर से गुलाम बनाने की,

दिल्ली मे राज करके दुष्कर्म करवाने की ,

दामिनी को सडक पर लम्बी नीद सुलाने की,

राजनीति यह है देश को ग्वाने की,

आजाद भारत को फिर से गुलाम बनाने की......

आजाद भारत को फिर से गुलाम बनाने की......

मै मेरी वाणी को विराम देता हू भारत के समस्त भ्रष्टो को संस्कार देता हु

मै युवा साथियो को, मेरे समस्त समाजबन्धू को सलाम करता हु , जरुरत पडे तो जीवन दान देता हु आऍ हूऍ समाजबन्धुओ का सम्मान करता हु भारत के भ्रष्टो का अपमान करता हु .................

समाजसेवीयो के साथ समस्त कार्यकारणी  का आभार करता हू इसी के साथ मेरी वाणी को विराम देता हू

                   *******जय हिन्द**********जय गौ माता*********

                                                        लेखक-बालूसिह एच राजपुरोहित 


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

पाचलोड पुरोहितो अपना जन्म राजगुरो के अनुसार

पाचलोड पुरोहितो अपना जन्म राजगुरो के अनुसार आबू पहाड़ से अपनी उत्पत्ति मानते है अपने को परासर ऋर्षि की औलाद में बताते है। इनकी भी कोई खांप नहीं है और इनके मुख्य शासन गांव मुम्बारी परगने सिवाने में है।|वहा पर राजपूत  जाती से विवाद हो गया | पाच्लोड् राजपुरोहितो ने गोदारा(श्राप) देकर गाव छोड़कर चले गये बडे भाई प्रेमसिह चावंडा आकर के बस गये तथा छोटॆ भाई बारमेर जिले की सिवाना तहसील के मुम्बारी गाव  आकर डेरा डाला पास अपना गाव बछाया कई सालो बाद तक वहा निवास करते रहे वहा पर भयकर बारिश होने से पुरे गाव मे बाढ आ गई वहा से पास के गाव जिनपुर जाकर के बस गये वा ठाकुर तगसिह जाती के राजपूतो से पानी के लिए विवाद हो गया |तो पाचलोड जाती के पुरोहितो ने वहा के ठाकुर को श्राप देकर वहा से रवाना हो गये | और पुन वर्तमान मुम्बारी आकर बच गये वर्तमान मुम्बारी कि स्थापना मालजी पाचलोड ने सन 877 के आस-पास कि और वे पहले राजा थे 550 सालो तक उनका शासनकाल माना जाता है      वहा पर कल्याणसिह  ने एक कुआ  दा के पास में माँ चामुंडा का मंदिर बनाया गया उस समय गाव में मात्र100-150 घर थे | जबकि सन 2000 में वंशज बढ़कर1500-2000 हो गये है उसके पश्यात माँ चामुंडा का भव्य मंदिर की नीव रखी जिसके अवशेष आज भी मौजुद है ऐसा कहा जाता है कि पाच्लोडो का वशज वर्तमान मुम्बारी से गये हुए है  गाव मे शिवानन्दजी कि सामाधी शिवजी , और हनुमान जी और गोगाजी एवं कुल देवता मामk जी का स्थान भी है तथा अमर थडकला मुख्य है मुम्बारी ग्राम प. मुख्तालय से 34 किमी दूरी पर आया हुआ है
सिवाना तहसील को पाचलोड पुरोहितो का बाहुलिय कहा जाता है यहा लगभग 18 गावो मे इनका परिवार है वो गाव मुम्बारी, सिणेर, धारणा, सैला, रमणीया , जिनपुर , ईन्द्रणा , धीरा , भागवा, देवपुरा , आदी गावो मे माना जाता है   

   लेखक :- बालू सिंह एच  राजपुरोहित
  राजपुरोहित शिक्षा समिती  मुम्बारी
        मोबाईल  :-   9982871008, 9413981008
                                                                                                        
                                                                       
  पेज के साथ जुड़ने के लिए नीचे लिखे लिंक पर क्लिक करें :-
http://m.facebook.com/sawai.agra
http://m.facebook.com/rajpurohitpage

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

2.4.13

आओ भक्तोँ आज सुनाऊँ गाथा मेरे दाता की ...श्री नरपत सिंह राजपुरोहित



आओ भक्तोँ आज सुनाऊँ गाथा मेरे दाता की ,
ब्रह्माअवतार से जन्मे उस विधाता की ,
खेतेश्वर दाता नाम उनका, मुकुन्द की है सवारी ,
प्रेम से बोलो प्यार से बोलो बोलो जय दाता री ।।
....
शेरसिँह के घर जन्मे , थे भजनो के शौकीन ,
बैल चराने जाते साँई की बैरी, रहते भजनोँ मेँ ही लीन ,
सगाई के संग को बहन बनाया ओढा चुनरी तारा री ,
प्रेम से बोलो प्यार से बोलो बोलो जय दाता री ।।
.....
ब्रह्मज्ञान के तप को जाना 
समाज को सर्वोच्च माना ,
हुए ब्रह्मभक्ति मे लीन 
बन के ब्रह्मचारी,
प्रेम से बोलो प्यार से बोलो बोलो जय दाता री ।।
.....
सावित्री के श्राप को किया धराशायी ,
आसोतरा पवित्र भुमि पर ब्रह्मधाम बनायी ,
ब्रह्माअवतार दाता आपने समाज राजपुरोहित सुधारी ,
प्रेम से बोलो प्यार से बोलो बोलो जय दाता री ।।
.....
ब्रह्मलीन हुए आप, पूरी समाज वहाँ पधारी ,
पथ के राही बन के तुलसाराम जी गादी संवारी ,
जग मे अमर नाम दाता 
तुलसाराम जी भक्ति संभाली दाता री ,
प्रेम से बोलो प्यार से बोलो बोलो जय दाता री ।।
......
जो मन से दाता को ध्यावे ,
मनवाँछित फल पावे ,
राखो इण अज्ञानी पर नजर ,
मै भी समाज का बनु ''हमसफर'' ,
चरणों का सेवक मैँ भी दाता ,
नरपत नाम पुजारी ,
प्रेम से बोलो प्यार से बोलो बोलो जय दाता री ।।
जय दाता री सा ।


भेजने वाले  श्री नरपत सिंह राजपुरोहितजी

 हमसफर 



  प्रस्तुतकर्ता :- 
सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा 
{सदस्य}
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर
कोई सुझाव देना चाहते है! तो हमसे संपर्क करे! 
हमारा ई-मेल पता है :- sawaisinghraj007@gmail.com


मेरे साथ जुडिए फेसबुक पर  

इस लिंक पर क्लिक करें

राम नवमी पर शोभायात्रा जोधपूर मे विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में

जोधपूर मे 19 अप्रेल को राम नवमी पर शोभायात्रा जिसमे शैलाराम सारण अध्यक्ष ,महेन्द्रसिह राजपुरोहित व्यवस्था प्रमुख , वरिष्ट उपाध्यक्ष गणपतसिह कानोडिया , विक्रांत अग्रवाल महामंत्री , महेन्दसिह गहलोत प्रसार प्रमुख , केशव दाधीच कोषाध्यक्ष , तथा डा गोविन्द सोनी झाकी प्रमुख ,विनोद सिंघवी राजेन्द पालीवाल राधेश्याम चांडक सुरेन्दसीह अमरसिह भाटी किशोर सिनावडिया श्यामसिह चाडवास कृपाराम सोनी रामसिह राजपुरोहित आनन्द भाटी को वरिष्ट उपाध्यक्ष तथा राज आचार्य सरदार सुरजीतसीह महेन्दसिह बासनी गोपाल सुराणा राजेश बंसल चेनसीह गहलोत अशोक अग्रवाल ओमप्रकाश मेघलासिया दलपत सेन प्रदीप बारासा अशोकसीह भावंडा घनश्याम मूथा गोपाल विनोद को उपाध्यक्ष व जुगलकिशोर झंवर पुरुषोत्म लीला भैराराम सियोल मनोहरलाल धुत रेवतसिह समन्वयक बनाये गये आयोजक राम नवमी महोत्सव समिति जोधपुर व विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में...

News By :- Omprakash Rajpurohit Meghlasiya

इस लिंक पर पढ़े

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

1.4.13

राजपुरोहित समाज दशा एवम दिशा चिंतन शिविर 14अप्रैल को जोधपुर में आयोजित होगा

प्रिय राजपुरोहित बंधुओं, आप को सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि राजपुरोहित समाज दशा एवं दिशा चिंतन शिविर 14 अप्रैल को जोधपुर में समाज के अधिकारियो एवं कर्मचारियो का सम्मलेन होने जा रहा है जिसमे सभी समाज बंधू आमंत्रित है जिससे आप सभी के विचारो का लाभ समाज को मिल सके । अतः आप सभी से अनुरोध है की आप अन्य समाज बंधुओ को भी सूचित करे  

और अधिक जानकारी के लिया संपर्क करे 09571563399 
पूरी न्यूज़ इस लिंक पर पढ़े.. http://www.facebook.com/rajpurohitpage 


प्रस्तुतकर्ता
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
आपका साथ और हमारा प्रयास

कोई सुझाव देना चाहते है! तो हमसे संपर्क करे! 
हमारा ई-मेल पता है :- sawaisinghraj007@gmail.com
मोब.न.:- 09286464911 

आप भी भेज सकते हैं समाज में होने वाले प्रोग्रामों की जानकारी या उनके फोटोग्राफस एवं सूचना !


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना